बीजेपी सांसद ने किया स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ प्रचार करने से इंकार, जानिए क्या रही वजह…

0
96

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए तारीख जारी कर दी गई हैं। जानकारी के मुताबिक 10 फरवरी से उत्तर प्रदेश में मतदान होना हैं। गौरतलब हैं कि चुनाव से पहले राजनेताओं का दल बदली का सिलसिला शुरू हो गया था। इस बीच बीजेपी के मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने पार्टी छोड़ सपा का दामन थाम लिया था। लेकिन उनकी बेटी संघमित्रा मौर्य अब भी भाजपा के साथ हैं। बता दें कि संघमित्रा मौर्य बदायूं से भाजपा सांसद हैं। गौरतलब हैं कि उन्होंने अपने पिता के खिलाफ प्रचार करने से साफ मना कर दिया है।

उन्होंने अपने बयान में कहा है कि वह आज भी भाजपा के साथ हैं। लेकिन पार्टी के कहने पर अपने पिता के खिलाफ प्रचार नहीं करेंगी। संघमित्रा मौर्य ने कहा कि “मैं बीजेपी के साथ हूं और रहूंगी। मेरे पिता ने सपा में जाने से पहले कोई चर्चा नहीं की। मेरे ऊपर बीजेपी छोड़ने का दबाव नहीं है। पारिवारिक जीवन और राजनीतिक जीवन बिल्कुल अलग-अलग हैं। मैं पूरे प्रदेश में बीजेपी का प्रचार करूंगी। पर पार्टी के कहने पर भी पिता के ख़िलाफ़ प्रचार नहीं करूंगी। मुझे बीजेपी वालों को वफ़ादारी का सर्टिफिकेट देने की ज़रूरत नहीं है।”
images 6 5
बताते चलें कि इससे पहले भी पिता के समाजवादी पार्टी ने शामिल होने पर संघमित्रा मौर्य ने एक फेसबुक पोस्ट किया था। जिसमें उन्होंने हालात को संभालने की कोशिश की थी। उन्होंने लिखा था कि “मैं कुछ मांगूं और पूरा न हो, ऐसे तो हालात नहीं, मैं पुकारूं और पापा न सुनें, इतने भी हम दूर नहीं.. पिता और बेटी का रिश्ता दुनिया का सबसे मजबूत रिश्ता है.. मैं देश के प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी के मुझे बेटी के रूप में मेरे पिता से मांगे हुए वचन से बंधी हुई हूं।”