जानें, क्या दिया भाजपा के इस नेता ने दिल्ली पु’लिस को सुझा’व…

0
268

रविवार को केंद्र गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली पु’लिस को सुझा’व देते हुए कहा कि दिल्ली पुलिस को शरा’रती त’त्वों से स’ख्ती से निप’टने के लिए तैयार रहना चाहिए, लेकिन साथ ही ”उक’सावे” के बावजूद संयम से भी पेश आना चाहिए।शाह ने दिल्ली पुलिस के 73वें स्थापना दिवस पर, इसे देश और दुनिया के अग्रणी महानगरीय पुलिस ब’लों में से एक बताया जिसने अव्य’वस्था पैदा करने की कोशिशों को सफल’ता से ना’काम किया है।

अमित शाह ने गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल के 1950 के एक भाष’ण का हवा’ला देते हुए कहा, ”तमाम उक’सावे और गु’स्से के बावजूद, दिल्ली पुलिस को शांत रहना चाहिए लेकिन लोगों की र’क्षा के लिए उसे शरार’ती त’त्वों से स’ख्ती से निप’टने को भी तैयार रहना चाहिए।”

अमित शाह ने कहा कि “मेरा मानना है, कई मौकों पर दिल्ली पुलिस सरदार पटेल की इस सलाह को अमल में लाई है। इसने स्वतंत्रता दिवस और ग’णतंत्र दिवस, त्योहार मनाने जैसे महत्वपू’र्ण अवसरों और विदेशी अधिकारियों के दौरों के वक्त सरकार की मदद की है। पुलिस की रचनात्मक आलोचना का हमेशा से स्वागत है लेकिन यह ध्या’न में रखा जाना चाहिए कि 35 हजार से अधिक पुलिसकर्मियों ने कर्त’व्य निर्व’हन करते हुए अपनी जा’न दी है। गृह मंत्री ने अपने बयान में दिल्ली पुलिस के उन पांच कर्मियों को श्रद्धां’जलि दी जिन्होंने 2001 में संसद पर हुए आतंक’वादी हम’ले के दौरान अपनी जा’न गंवा’ई थी।”

इसके बाद अमित शाह ने कहा दिल्ली सुर’क्षित शहर परियोजना के तहत केंद्र ने दिल्ली की सुरक्षा के लिए 857 करोड़ रुपये स्वीकृत किए हैं। दिल्ली के 165 थानों के आस पास आने वाले इलाकों में 10000 के करीब एसएसटीवी कैमरे लगवाए गए है और 9300 कैमरे और लगवाने को कहा है।

आगे अमित शाह ने कहा कि “केंद्र ने पुलिस कल्या’ण के लिए 137 करोड़ रुपये स्वीकृत किए हैं। दिल्ली पुलिस स्वयं अपने कर्मियों के लिए 700 से अधिक आवासों का निर्मा’ण कर रही है और भरो’सा जताया कि आवासीय जरूरतों का मु’द्दा निकट भवि’ष्य में सुल’झा लिया जाएगा।”

साथ ही साथ उन्होंने आतंक’वादियों के साथ बटला हाउस मुठ’भेड़ में शहीद हुए इंस्पेक्टर एम सी शर्मा को भी उन्होंने श्रद्धां’जलि दी। इस कार्यक्रम में दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल और पुडुचेरी की उपराज्यपाल किरण बेदी, दिल्ली पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक और अन्य एजेंसियों के शी’र्ष अधिकारी मौजूद थे। इस मौके पर, गृह मंत्री ने दिल्ली पुलिस के अधिकारियों को पदक भी दिए।