देश भर में कोरो’ना के मामले बढ़ते जा रहे हैं जिसे देखते हुए कई तरह के निर्देश जारी किए गए हैं। जहाँ आम नागरिकों को ऐसे समय में बचकर रहने की सलाह दी जा रही है वहीं ख़ास लोग इसकी च’पेट में आते नज़र आ रहे हैं। आए दिन किसी न किसी बड़े पद पर आसीन व्यक्ति का नाम सामने आता है जिन्हें कोरो’ना संक्र’मण घे’र रहा है। ऐसे में ये बात भी ध्यान देने योग्य है कि किस तरह से सभी को इन निर्देशों का पालन करना चाहिए अनदेखी नहीं।
हाल ही में भाजपा में शामिल हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया भी कोरो’ना से ग्र’सित होकर स्वस्थ हुए हैं और ख़बरें हैं कि भाजपा की एक और बड़ी नेत्री कोरो’ना संक्र’मित हो गयी हैं। बता दें कि भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष और भाजपा की सांसद लॉकेट चटर्जी कोरोना पॉज़िटिव पायी गयी हैं। इस बात की पुष्टि उन्होंने ख़ुद ही की। ये बात लिखते हुए उन्होंने एक ट्वीट किया और बताया कि वो कोरो’ना पॉज़िटिव आयी हैं साथ ही उन्होंने ये जानकारी भी दी कि वो होम आइसोलेशन में हैं।
Locket Chatterjee
लॉकेट चटर्जी ने ट्वीट किया कि “आज सुबह मेरा कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया है। मुझे हल्का बुखार है और मैं पिछले एक सप्ताह से सेल्फ आइसोलेशन में थी। मैं फिलहाल ठीक हूं और आगे भी पोस्ट के जरिए सबको स्वास्थ्य की जानकारी देती रहूँगी। आपको बता दें कि देश भर में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने एक बैठक भी बुलायी थी जिसमें सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को ज़रूरी निर्देश दिए हैं।