बिहार चुनाव: दूसरे चरण के लिए भाजपा ने जारी की स्टार प्रचारकों की सूची

0
114

पिछले कई रोज़ से ये ख़बर बिहार के चुनावी सर्कल्स में आम है कि शाहनवाज़ हुसैन और राजीव प्रताप रूड़ी पार्टी से नाराज़ हैं. पार्टी भी उनको दरकिनार करने की पूरी कोशिश सी कर रही थी लेकिन चुनावी गणित को समझते हुए पार्टी अब उनकी ओर वापिस आती दिख रही है. असल में पिछले कुछ ही दिन में जिस तरह से लोजपा ने भाजपा और जदयू के कान में दम किया है, तब से ही भाजपा को चुनाव काफ़ी मुश्किल नज़र आ रहे हैं.

अब तक जो भाजपा नेता कैमरे के पीछे कहते थे कि रूड़ी और शाहनवाज़ को पार्टी ने जो दे दिया बहुत है वही अब दोनों नेताओं की उपयोगिता को बताते फिर रहे हैं. भाजपा ने पहले अपने स्टार कैम्पेनर की लिस्ट जारी की थी तो इन दोनों ही नेताओं का नाम नहीं था लेकिन अब उसने एक और लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में इन दोनों नेताओं का नाम है. भाजपा ने इस लिस्ट में कई ऐसे नाम भी रखे हैं जिनका बिहार की सियासत से कुछ ख़ास लेना देना नहीं माना जाता है.

हालाँकि पार्टी मानती है कि इन नेताओं का वहाँ भी प्रभाव होता है. भाजपा की इस लिस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, राजनाथ सिंह, अमित शाह, नितिन गडकरी, बीएल संतोष, सौदान सिंह, संजय जैसवाल, सुशील मोदी, भूपेन्द्र यादव, देवेन्द्र फडनवीस, राधा मोहन सिंह, रवि शंकर प्रसाद, गिरिराज सिंह, स्मृति ईरानी, अश्विनी कुमार चौबे, नित्यानंद राय, धर्मेन्द्र प्रधान, योगी आदित्यनाथ, रघुबर दास, मनोज तिवारी, नन्द किशोर यादव, राजीव प्रताप रूड़ी, शाहनवाज़ हुसैन, मंगल पाण्डेय, शिव नारायण, गोपाल ठाकुर, अजय निषाद,संजय पासवान और सम्राट चौधरी.