सलमान का शो बिग बॉस हुआ विवादों का शिकार, शो में दिखा आपत्तिजनक…

0
1841
Bigg boss

बता दें कि पॉपुलर रियलिटी शो बिग-बॉस का तेरहवाँ भाग अब कलर्स टीवी पर शुरू हो चुका है। हमेशा की तरह इस बार भी इसका भव्य आग़ाज़ हुआ। जैसा कि बिग-बॉस के हर सीज़न में होता है, कि कोई ना कोई विवाद इस शो के साथ जुड़ ही जाता है। इस बार भी इस शो के साथ कुछ ऐसा ही हुआ है। देखा जाए तो पिछली बार के जितने भी सीज़न थे उन सब से ज़्यादा इस बार के बिग-बॉस में चीजें बदली गई हैं।

इस बार का सीज़न पहले 1 महीने में fast-forward चलेगा। जिसके बाद लगभग आधे घरवाले निकाल दिए जाएंगे। साथ ही जो सबसे बड़ा और सबसे विवादित बदलाव किया गया है। और जिसके कारण इस शो को बंद करने की बात की जा रही है, वह है बिग-बॉस के घर में इस बार लड़कियां लड़कों के साथ बेड शेयर करेंगी। अनजान लोगों को बेड पार्टनर्स बनाए जाने के कारण इस पर ट्विटर वार शुरू हो गई है।

सोशल मीडिया में बहुत से लोग लव जिहाद फैलाता बिग-बॉस #बायकाट_बिग बॉस और अनसब्सक्राइब कलर्स टीवी जैसे हैशटैग को ट्रेंड करा रहे थे। कई लोगों का कहना है कि इस शो की वजह से भारतीय संस्कृति ख़तरे में है। बिग-बॉस के विरोध में ऑल इंडिया ट्रेडर्स ने केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर से रियलिटी शो बिग-बॉस पर तुरंत रोक लगाने की मांग की है। कैट का कहना है कि टीआरपी और मुनाफ़े के लालच में हमारे देश के पुराने पारंपरिक, सामाजिक और सांस्कृतिक मूल्यों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। बिग-बॉस रियलिटी शो के ज़रिए अश्लीलता को बढ़ावा दिया जा रहा है।