बिग बॉस के बाद मिली इस कंटे’स्टेंट को है’रान कर देने वाली शौह’रत, किया बॉलीवुड की अभिनेत्री के साथ काम..

0
600

रिएलिटी शो बिग बॉस-13 से मिली सफलता के बाद आसिम रियाज़ को है’रान कर देने वाली पॉपुलैरिटी मिली है। बिग बॉस में आने से पहले आसिम को कोई नहीं जानता था लेकिन शो ख’त्म होते होते आसिम रियाज़ के बहुत से चाहने वाले हो गए। बिग बॉस के बाद अब आसिम रियाज़ का पहला प्रो’जेक्ट रिलीज़ हो चुका है। आसिम रियाज़ का गाना, ‘मेरे अंगने’ में रिलीज हो गया है और बहुत धूम मचा रहा है। इस गाने में आसिम रियाज़ के साथ बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीस हैं। इसमें यह दोनों डांस के साथ साथ रोमांस करते भी दिखाई दे रहे हैं।

इस गाने में जैकलीन एक राजकुमारी की भूमिका निभा रही हैं। यह गाना होली के अवसर पर बनाया गया है। इस गाने में 1435 में जहां एक तरफ राजकुमारी की शादी कराई जा रही है तो वहीं दूसरी तरफ 2020 में होली मनाई जा रही है। शादी के दौरान होली मना रहा एक लड़का अजीबो-गरीब तरीके से 1435 में पहुंच कर राजकुमारी के सामने आ खड़ा होता है। ये लड़का अनजाने में ही राजकुमारी को 1435 से निकालकर 2020 होली के जश्न में ले आता है। आसिम और जैकलीन का यह गाना तकरीबन पांच मिनट का है।

हालांकि आसिम रियाज़ इस गाने में कुछ ही मिनटों के लिए दिखाई दे रहे हैं लेकिन इतनी ही झलक को उनके फैंस खूब पसंद के रहे हैं और उन्हें फैंस की बहुत तारीफें सुनने को मिल रही हैं। इस गाने को अब तक लाखों लोगों ने देख चुका है और अनुमान लगाया जा था है कि यह गाना रिकॉर्डतो’ड़ व्यूज बटोरेगा। होली के शुभ अवसर पर यह गाना चार चांद लगा देगा। बता दें कि यह गाना 1981 में आई अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘लावा’रिस’ का सुपरहि’ट गाने का रीमेक है। जिसे नेहा कक्कड़ और राजा हसन ने गाया है। 39 सालों बाद इस गाने का टी-सीरीज के बैनर तले रिमिक्स बना है।