बड़ा रेल हादसा, बांद्रा-जोधपुर सूर्यनगरी एक्सप्रेस की 11 बोगियां हुई बेपटरी

0
86

राजस्थान के पाली में बांद्रा टर्मिनस जोधपुर सूर्य नगरी एक्सप्रेस की 11 बोगियां, सोमवार सुबह बेपटरी हो गईं. मिली जानकारी के अनुसार हादसा 3.27 बजे हुआ. उत्तर पश्चिम रेलवे के सीपीआरओ ने बताया कि ये हादसा जोधपुर डिवीजन के राजकियावास-बोमडरा सेक्शनपर बोगियां बेपटरी हो गईं. हालांकि हादसे में किसी जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है.

सीपीआरओ ने बताया कि रेलवे के जयपुर हेडक्वार्टर में उत्तर पश्चिम रेलवे के जनरल मैनेजर और अन्य उच्चाधिकारी मामले की निगरानी कर रहे हैं. कई उच्चाधिकारी जल्द ही मौके पर पहुंचेंगे. रेलवे रेलवे द्वारा हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं. उत्तर पश्चिम रेलवे के सीपीआरओ ने कहा कि  यात्री और उनके परिजन किसी भी जानकारी के लिए- 138 और 1072- पर भी संपर्क कर सकते हैं.

जोधपुर के हेल्पलाइन नंबर
0291- 2654979(1072)
0291- 2654993(1072)
0291- 2624125
0291- 2431646

पाली मारवाड़ के हेल्पलाइन नंबर
0293- 2250324

वहीं ट्रेन के एक यात्री ने घटना की आपबीती बताई. समाचार एजेंसी ANI के अनुसार एक यात्री ने कहा कि मारवाड़ जंक्शन से गाड़ी के रवाना होने के 5 मिनट बाद ही ट्रेन के भीतर वाइब्रेशन की आवाज आई और करीब 2-3 मिनट बाद गाड़ी रुक गई. हम नीचे उतरे तो देखा कि स्लीपर कोच की बोगियां बेपटरी हो गई हैं. घटना के 15-20 मिनट के भीतर एंबुलेंस पहुंच गई.