सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, कुपवाड़ा के काला जंगल में 4 आतंकी ढेर

0
106

भारतीय सेना और पुलिस के एक संयुक्त अभियान में बड़ी सफलता मिली है। कुपवाड़ा में माछल सेक्टर के काला जंगल में चार आतंकवादियों को मार गिराया है। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया कि आतंकवादी पाक अधिकृत जम्मू-कश्मीर (PoJK) से हमारी सीमा में घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे थे।

सुरक्षाबल लगातार गश्त कर रहे हैं। पिछले दिनों सेना के जवानों पर घात लगाकर हमला किया गया था, जिसमें पांच जवान शहीद हो गए थे। तब से ही सुरक्षाबलों की टीमें लगातार निगरानी कर रहे हैं। इसीका नतीजा है कि लगातार कामयाबी मिल रही है।