सुप्रीम कोर्ट ने सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (CBI), स्टेट ऑफ महाराष्ट्र द्वारा दायर की गई याचिका को खारिज करते हुए एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शौविक चक्रवर्ती को एक बड़ी राहत दी है। सुशांत सिंह राजपूत डेथ केस मामले में बॉम्बे हाई कोर्ट के फैसले को चुनौती देते हुए CBI ने सुप्रीम कोर्ट में रिया चक्रवर्ती के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर (LOCs) को लेकर अपील दर्ज की थी, जिसे सुप्रीम कोर्ट ने भी ‘तुच्छ’ बताते हुए खारिज कर दिया है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जस्टिस बीआर गवई और केवी विश्वनाथन की पीठ ने उनकी याचिका को मौखिक रूप से ‘तुच्छ’ बताते हुए कहा है कि ये सिर्फ इसलिए दायर किया गया है, क्योंकि आरोपी एक हाई प्रोफाइल केस है। जब CBI के वकील ने मामले को आगे बढ़ाने के लिए कहा, तो न्यायधीश गवई बोले कि “हम वॉर्निंग दे रहे हैं। आप इतनी छोटी सी याचिका सिर्फ इसलिए दायर कर रहे हैं, क्योंकि वह एक हाई प्रोफाइल पर्सनल है। इसकी महंगी कीमत चुकानी पड़ सकती है”।
साल 2020 में सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच की मांग करते हुए पटना (बिहार) के कोर्ट में रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार के खिलाफ केस दर्ज करवाया गया था। जब यह मामला CBI को दिया गया, तो अभिनेता के निधन के मामले में CBI ने एक्ट्रेस के परिवार के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी किया था।
जिसे फरवरी में बॉम्बे हाई कोर्ट ने कैंसिल कर दिया। बॉम्बे हाई कोर्ट के फैसले को चुनौती देते हुए CBIये मामला सुप्रीम कोर्ट तक लेकर गया और वहां अपील की, जिसे उन्होंने भी खारिज कर दिया। साल 2020 में 14 जून को सुशांत सिंह राजपूत ने अपनी अंतिम सांस ली थी। उनके निधन को 4 साल से ज्यादा का समय हो चुका है, लेकिन अब तक उनकी मौत की गुत्थी नहीं सुलझ पाई है।
जब सुशांत सिंह राजपूत का निधन हुआ था, उस वक्त रिया चक्रवर्ती उनके साथ रिलेशनशिप में थीं। सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद ड्रग्स केस में उनका नाम सामने आया था, जिसके बाद उन्हें 28 दिनों तक जेल की हवा भी खानी पड़ी थी।