CWG: कॉमनवेल्थ गेम्स के 8वें दिन भारतीय रेस्लर्स ने भारत की मेडल टेली को ऊपर ले जाने में बड़ा योगदान दिया है। अभी तक भारत राष्ट्रमंडल खेलों के 22वें संस्करण में 26 पदक जीत चुका है। रेसलिंग में भारत के लिए तीन गोल्ड मेडल आ चुके हैं। दीपक पूनिया ने पुरुषों के 86 किलो फ्रीस्टाइल वर्ग के फाइनल में पाकिस्तान के मोहम्मद इनाम को हराया। साक्षी मलिक ने फाइनल में जबरदस्त वापसी करते हुए गोल्ड मेडल जीता।
बजरंग पूनिया ने राष्ट्रमंडल खेलों की कुश्ती स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता। अंशु मलिक ने राष्ट्रमंडल खेलों की कुश्ती स्पर्धा में भारत को पहला पदक दिलाया। महिलाओं के 57 किलोवर्ग में नाईजीरिया की ओडुनायो फोलासाडे एडुकुरोये से हारकर मिला रजत। भारत कुश्ती में अब तक तीन स्वर्ण, एक रजत और दो कांस्य सहित 6 पदक जीत चुका है। इससे पहले, अंशु मलिक 57 किग्रा महिला में रजत, जबकि बजरंग पूनिया 65 किग्रा पुरुष वर्ग और 86 किलो फ्रीस्टाइल वर्ग में दीपक पूनिया स्वर्ण जीत चुके हैं। दिव्या काकरान और मोहित ने कांस्य पदक जीता है। महिला हॉकी टीम को सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा है। बैडमिंटन और टेबल टेनिस खिलाड़ियों ने अगले दौर में जगह बना ली है।