नई दिल्ली: सबसे सुरक्षित मानी जाने वाली तिहाड़ जेल में गैंगवार थमने का नाम नहीं ले रही है। जेल में एक के बाद एक घटनाएं सामने आ रही हैं। एक बार फिर तिहाड़ में कैदियों के बीच गैंगवार की खबर है।
जानकारी के अनुसार तिहाड़ जेल में कैदियों के बीच कहासुनी हुई, जिसके बाद यह कहासुनी गैंगवार में बदल गई। बताया जा रहा है कि इस गैंगवार में 21 कैदी घायल हुए हैं।
कुछ ही समय पहले भी तिहाड़ में गैंगवार हुई थी, जिसमें एक बदमाश को मौत के घाट उतार दिया गया था। उसके बाद एक गैंगवार की एक और घटना सामने आई थी। कुछ दिनों की शांति के बाद अब एक और घटना सामने आ गई है।