प्रयागराज: ज्ञानवानी को लेकर हाईकोर्ट ने बड़ा फैसला लिया है। इस मामले में कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया था। कोर्ट ने भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग के सर्वे को जारी रखने का आदेश दिया है। हिन्दू पक्ष का कहना है कि जिला जज का जो फैसला है, वह जारी रहेगा।
ज्ञानवापी में सर्वे की पहले ही अनुमति दी गई थी। सर्वे शुरू भी हो गया था। इसके खिलाफ मुस्लिम पक्ष सुप्रीम कोर्ट गया। जहां से कोर्ट ने मामले को लेकर इलाहबाद हाईकोर्ट में याचिका दायर करने की बात कही थी। उसके बाद इलाहबाद हाईकोर्ट में सुनवाई हुई।
सुनवाई के बाद कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया था। आज इस मामले में फैसला आ गया है। कोर्ट ने सर्वे करने की अनुमति दी है। ऐसे में जिला कोर्ट का फैसला जारी रहेगा और मस्जिद में फिर से सर्वे कराया जाएगा।