मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सुरक्षा में बड़ी चूक, ये है पूरा मामला

0
90

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के बन्नु स्कूल स्थित कार्यक्रम में सीएम धामी का जोरदार स्वागत किया गया। लेकिन इस दौरान स्वागत समारोह में भारी अव्यवस्थाएं देखने को मिलीं। मुख्यमंत्री धामी का हेलीकॉप्टर आज जैसे बन्नू स्कूल के मैदान में उतरा,पार्टी कार्यकर्ताओं का हुजूम मंत्री और विधायक के साथ सीधे मुख्यमंत्री के हेलीकॉप्टर तक पहुंच गया।

चूक इतनी बड़ी थी की हेलीकॉप्टर के पंखे (पंखुड़ी) बंद भी नही हुए थे कि मंत्री के साथ सैकड़ों कार्यकर्ता वहां तक पहुंच गए। इसमें साफ तौर पर अनुशासनहीनता देखने को मिली। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के लंदन दौरे के बाद देहरादून पहुंचने पर रेसकोर्स स्थित बन्नू स्कूल के मैदान में मंत्रीगणों, विधायकगणों एवं पार्टी पदाधिकारियों ने उनका भव्य स्वागत किया।

इस दौरान तमाम पुलिस फोर्स गेट के अंदर और बाहर तैनात रही। एसएसपी, एसपी सिटी ने खुद मोर्चा संभाला। स्तिथि को संभाला गया, लेकिन‌ कार्यकर्ताओं में इतना जोश था कि वो नहीं माने और ना ही अनुशासन वाली पार्टी का अनुशासन दिखा।‌

वहीं, एसएसपी ने भी मामले की जांच के आदेश दे दिये हैं। एसएसपी कार्यालय की ओर से कहा गया कि लंदन के सफल दौरे से लौटे मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड के स्वागत के लिए आज बन्नू स्कूल रेसकोर्स में आयोजित कार्यक्रम के दौरान हुई अव्यवस्थाओं के सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा दी गयी रिपोर्ट के आधार पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सम्पूर्ण प्रकरण की जांच के आदेश दिये गये हैं।