भारत के सलामी बल्लेबाज़ और आईपीएल (IPL) में मुंबई इंडियंस को 5 बार खिताब दिलवाने वाले क्रिकेटर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) मैच के दौरान लगी चोट के कारण काफी चर्चा में हैं। IPL 2020 के एक मैच के दौरान उनके चोट लग गई थी। जिसकी वजह से वह टीम के लिए कुछ मैच नहीं खेल पाए थे और इस कारण ही उनको ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया (Team India) में शामिल भी नहीं किया गया था। लेकिन फिर एक बार रोहित ने मैदान में कदम रखा और मुंबई इंडियंस को जीत हासिल करवाई।
जिसके बाद उनको फिर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टेस्ट टीम में शामिल कर लिया गया। हालाकि उनकी चोट को लेकर बहस अब भी छिड़ी हुई है। रोहित आईपीएल ख़तम होने के बाद इंडिया वापस आ गए थे। जिसके बाद उन्होंने अपनी चोट को लेकर कहा था कि “ईमानदारी से कहूं, मैं नहीं जानता कि क्या हो रहा था और लोग किसके बारे में बात कर रहे थे, लेकिन मैं रिकॉर्ड के लिए बता दूं कि मैं बीसीसीआई और मुंबई इंडियंस के साथ लगातार संपर्क में था।”
अपनी चोट के बारे में बताते हुए कहा कि “हैमस्ट्रिंग अब बिलकुल ठीक लग रहा है, इसे मजबूत करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। लंबे प्रारूप में खेलने से पहले मुझे यह पूरी तरह से निश्चित करने की जरूरत है कि कोई भी प्रयास छूट नहीं गया, शायद यही कारण है कि मैं एनसीए में हूं।” बता दें कि चोट लगने के बाद भी आईपीएल के फाइनल में 50 गेंद में 68 रन की पारी खेलने पर लोग तरह तरह की बातें कर रहे थे। जिसपर उन्होंने कहा कि “मेरे लिये यह चिंता की बात नहीं थी कि कोई भी क्या बात कर रहा है। मेरे लिए चिंता की बात थी कि मैं ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए जा पाऊंगा या नहीं।”