भारती सिंह की गिरफ़्तारी पर कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव ने कह दी बड़ी बात, “जो हो रहा है सही है…”

0
382

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत केस से उठे ड्रग्स के मामले में बहुत से बॉलीवुड के सितारों का चेहरा सामने आया। जिसके बाद अब नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) कॉमेडी क्वीन भारती सिंह (Bharti Singh) के घर भी पहुंच गई और उनको गिरफ्तार कर लिया। भारती के बाद NCB ने उनके पति हर्ष लिंबाचिया (Harsh Limbachiyaa) को भी अपनी हिरासत में ले लिया। शनिवार को पूछताछ के दौरान दोनों ने गांजा लेने की बात पर हामी भरी। जिसके बाद अब लोग भारती के ऊपर कई सवाल उठा रहे हैं। ऐसे में कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव ने भी इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर अपना रिएक्शन दिया।

राजू श्रीवास्तव ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से वीडियो शेयर की जिस पर लोग खूब कॉमेंट्स कर रहे हैं। उन्होंने अपने वीडियो में कहा कि “भारती का कोई भी शो देखो टीवी पर कितना हाजिरजवाब है। एकदम से बोलती हैं। अब एनसीबी के जवाब नहीं दे पा रही। एनसीबी अलग चीज है। नहीं-नहीं बढ़िया काम है, जो हो रहा है एकदम सही हो रहा है। लेकिन लल्ली तुम्हें टल्ली नहीं होना चाहिए था। देखो गरीबी से आई, देश के इतने लोगों ने प्यार किया। तुम मशहूर हो गई हिंदुस्तान में। कितनी बड़ी बात है। ये नशा कम है। ये नशा किसको नसीब होता है। कितने लोग तुम्हारी तरह मशहूर हो पाते हैं। अरे ऊपर वाले को धन्यवाद दो। ईश्वर को धन्यवाद दो। सकारात्मक सोच रखो। अगर तुम्हारा टाइम नहीं कटता है। ज्यादा परेशान होती हो, तो योगा करो।”
IMG 20201123 160212
राजू श्रीवास्तव की इस वीडियो पर लोग खूब सारे कॉमेंट्स कर रहे हैं साथ है इस पर अपनी प्रतिक्रिया भी से रहें हैं। गौरतलब है कि शनिवार सुबह कॉमेडियन भारती सिंह (Bharti Singh) के घर छापेमारी के दौरान एनसीबी (NCB) को 86.5 ग्राम गांजा मिला था। जिसके बाद भरती और उनके पति हर्ष को एनसीबी के कार्यालय ले जाया गया और उनसे पूछताछ कर गिरफ्तार कर लिया।भारती और हर्ष को 14 दिनों की हिरासत में भेजा गया था दोनों ने ज़मानत की अर्ज़ी दी थी और दोनों की अर्ज़ी मंज़ूर हो गयी है और उन्हें ज़मानत मिल गयी है।