भारत-पाक युद्ध के पूरे हुए 50 साल, PM मोदी ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि

0
162

साल 1971 में हुए भारत-पाकिस्तान युद्ध (India-pakistan war 1971) के 50 साल पूरे होने के मौके पर भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (prime minister Narendra Modi) ने इस लड़ाई में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की है। इस अवसर पर उनके साथ देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defence minister of india) भी मौजूद थे। बता दें कि नेशनल वॉर मेमोरियल (National War Memorial) पर प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की अगवानी रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने है की।

उनके साथ साथ इस मौके पर चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) बिपिन रावत और सेना के तीनों अंगों के प्रमुख भी वहां मौजूद थे। इस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा दिए गए बयान में कहा गया था कि “राष्‍ट्रीय युद्ध-स्‍मारक पर लगातार जलती रहने वाली ज्‍योति से प्रज्वलित इन चार विजय मशालों को 1971 के युद्ध के परमवीर चक्र और महावीर चक्र विजेताओं के गांवों सहित देश के विभिन्‍न भागों में ले जाया जाएगा।” वहां मौजूद सभी लोगों ने साल 1971 में पाकिस्तान के साथ लड़ाई में शहीद होने वाले जवानों को श्रद्धांजलि दी।
images 12
इस दौरान पीएम मोदी (PM Modi) ने भी साल 1971 की लड़ाई के 50 साल पूरे होने के मौके पर राजधानी दिल्ली में स्थित राष्ट्रीय युद्ध स्मारक की अमर ज्योति पर “स्‍वर्णिम विजय मशाल” प्रज्‍वलित भी की। गौरतलब रहे कि देश में 16 दिसंबर विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है। 16 दिसंबर साल 1971 में भारत और पाकिस्तान (india-Pakistan war 1971) के बीच युद्ध हुआ था जिसमें भारत ने जीत हासिल की और इसी दिन एक देश के रूप में बांग्लादेश अस्तित्व में आया था।