भारत में तेज़ी से बढ़ा कोरोना वाय’रस का प्रको’प, 12 हज़ार से अधिक लोग हुए इसका शि’कार..

0
356

कोरोना वाय’रस का कहर भारत में दुगनी तेज़ी से बढ़ रहा है। बुधवा’र तक भारत में कोरोना वाय’रस से संक्र’मित 12,380 मामले सामने आ चुके हैं वहीं अब तक इस वाय’रस से 414 लोग अपनी जान गंवा बैठे हैं। वहीं बुधवा’र की शाम को केंद्र सरकार ने कोरोना वाय’रस रेड जोन की लिस्ट जारी की थी। देश के बड़े बड़े शहर और महानगर इस लिस्ट में शामिल हैं। 123 जिले जहां कोरोना वाय’रस बड़ी तादाद में फैल रहा है सरकार ने इन जिलों को रेड जोन लिस्ट में रखा है। भारत की राजधानी दिल्ली से लेकर मुंबई, कोलकाता, बेंगलुरु, हैदराबाद, चेन्नई, जयपुर और आगरा जैसे 9 जिले शामिल हैं। बता दें कि सरकार ने कोरोना वाय’रस हॉटस्पॉट रेड जोन में ऐसी जगहों को रखा है जहां कोरोना वाय’रस के 80 प्रतिशत मामले सामने आए है या चार दिन से भी कम वक़्त में कोरोना वाय’रस के मामले दुगनी तेज़ी से बढ़े हों।

वहीं गृह मंत्रालय ने लॉकडाउन से संबंधित दिशा-निर्देश का पालन करने पर भी सख्ती बरतने को कहा। अगर इन निर्देशों का पालन नहीं किया गया तो 20 अप्रैल को देने वाली छूट वापिस ली जा सकती है। बता दें कि मध्य प्रदेश के इंदौर में 42 नए मामले सामने आए हैं। वहीं महारा’ष्ट्र में इसकी संख्या 980 हो चुकी है। साथ ही ब्रिटेन में भी कोरोना वाय’रस के संक्र’मण की वजह से एक गर्भवती नर्स की जान चली गई। बुधवा’र को अस्पताल द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक उस महिला के बच्चे का जन्म सफलतापूर्व’क हो गया था लेकिन हालत खराब होने के कार’ण महिला की मौत हो गई।

बता दें कि पूरे भारत में कोरोना वाय’रस का संक्रम’ण बड़ी तेज़ी से बढ़ रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताज़ा मामलों के अनुसार देश में कोरोना वाय’रस से संक्र’मित लोगों का आंकड़ा बढ़ कर 12,380 हो गया है। साथ ही पूरे भारत में इस वाय’रस से 414 लोगों की मौ’त हो चुकी है। बीते चौबीस घंटो की बात करें तो देश में बीते चौबीस घंटो में 941 नए मामले सामने आए हैं, वहीं 37 लोगों की जान भी जा चुकी है। इसके साथ ही भारत में कोरोना वाय’रस से ठीक होने वालों की संख्या 1489 है। बता दें कि अमेरिका के रा’ष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप में कहा है कि अमेरिका कोरोना वाय’रस जैसी महामा’री के बुरे दौर से निकल चुका है। जॉन्स हॉप्किन्स विश्वविद्यालय के आंकड़ों के अनुसार अमेरिका में चौबीस घंटों के अंदर 2,600 लोगों की जान जा चुकी है।

वहीं बात भारत की राजधानी दिल्ली की करें तो दिल्ली में पिछले चौबीस घंटो में कोरोना वाय’रस के 17 नए मामले सामने आए है तो वहीं दो लोगों की मौ’त भी हो चुकी है। ताज़ा आंकड़े देखे जाए तो दिल्ली में अबतक 32 लोग इस वाय’रस की चपे’ट में आकर अपनी जान गंवा बैठे हैं तो वहीं 1578 लोग इससे संक्र’मित हो चुके हैं। बता दें कि कुल मामलों में से 1080 मामले मरकज से जुड़े हैं। लेकिन पिछले चौबीस घंटो में मरकज से जुड़ा एक भी मामला सामने नहीं आया है। साथ ही पूरी दिल्ली में 40 लोग इस वाय’रस से ठीक भी हो चुके हैं। वहीं बता दें कि दिल्ली सरकार के अस्पताल मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज के एक डॉक्टर की भी रिपोर्ट पॉजिटिव निकली है।