भारत में जारी कोरो’ना का कह’र, एक दिन में आए रिकॉर्ड तो’ड मामले

0
249

कोरो’ना वाय’रस संक्रम’ण दिन ब दिन बढ़ता जा रहा है और पूरे देश में कोरो’ना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। पूरे देश में कोरो’ना संक्रम’ण के मामले 5 लाख से भी ज़्यादा हो चूजे हैं और इस वाय’रस की चपे’ट में आकर 16 हज़ार से ज़्यादा लोग अपनी जान से हाथ धो बैठे हैं। वहीं तक़रीबन 3 लाख से ज़्यादा लोग इस वाय’रस को मा’त देकर ठीक भी हो चुके हैं। अगर बात देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की करे तो दिल्ली में संक्रम’ण लगातार बढ़ता जा रहा है। और पूरे देश में पिछले 24 घंटों में 18,522 कोरो’ना संक्रमि’त म’रीज़ पाए गए और इसी के चलते पिछले 24 घंटों में 418 लोग कोरो’ना वायर’स की चपे’ट में आकर अपनी जा’न गवां चुके हैं। इसके साथ-साथ देश मे कोरो’ना संक्रमि’त म’रीज़ों की संख्या में इज़ाफ़ा हुआ है और ये बढ़ कर अब 5,66,841 हो गई है, और इनमें से तकरीबन 3,34,822 लोग कोरो’ना वाय’रस को मा’त देकर ठीक हो चुके हैं। पूरे देश में COVID 19 की वजह से 16,893 लोगों की मौ’त हो चुकी है। भारत में अभी रिकवरी रेट 59.06 फीसद है। और वहीं पॉज़िटिविटी दर 8.80 फीसदी हो गई है।

पूरे देश में कोरोना टेस्ट तेज़ी से हो रहे हैं सभी अपनी पूरी कोशिश कर रहे है और 29 जून यानी सोमवार को पूरे देशभर में 2,10,292 सैम्पलों का टेस्ट किया गया, और इनको भी अगर जोड़ कर देखा जाए तो अब तक पूरे देश में 86,08,654 सैम्पल टेस्ट किए जा चुके हैं। भारत में भी कोरो’ना अब अपने पैर पसारता जा रहा है और इसका संक्र’मण तेज़ी से बढ़ता हुआ नज़र आ रहा है। पूरे भारत में अगर देखा जाए तो टॉप 5 कोरो’ना संक्रम’ण के चपेट में आने वाले राज्य महाराष्ट्र, दिल्ली, तमिलनाडु, गुजरात और उत्तर प्रदेश हैं। अभी तक सबसे ज़्यादा कोरो’ना संक्र’मित म’रीज़ महाराष्ट्र में पाए जा रहे हैं। महाराष्ट्र में कोरो’ना संक्रमि’त म’रीजों की संख्या 1,69,883 हो गई है और अभी तक महाराष्ट्र में 7,610 लोगों की कोरो’ना की वजह से जा’न जा चुकी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 5257 नए मामले और 181 लोगों की मौ’त होने की खबर है।
images 1 3
वहीं अगर बात देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की करी जाए तो दिल्ली में COVID 19 से संक्रमि’त लोगों की तादाद बढ़ कर 85,161 हो गई है। अब तक कोरो’ना की वजह से 2,680 लोगों की मौ’त हो चुकी है जबकि पिछले 24 घंटों में 2084 नए केस आए हैं और 57 लोगों की मौ’त हुई है। कोरो’ना संक्रम’ण के मामलों में तीसरे सर्वाधिक प्रभावित राज्य तमिलनाडु में पिछले 24 घंटों में 3949 नए मामले आए हैं और 62 लोगों की जा’न गई है। यहां कोरो’ना संक्रमितों का आंकड़ा 86,000 के पार पहुंच गया है।