“भाजपा का घोष’णा पत्र बनाने में सहायता की कांग्रेस के इस वरिष्ठ नेता ने…”

0
208

दिल्ली विधान’सभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी का घोष’णा पत्र बनाने में कांग्रेस नेता राजकुमार चौहान भी जुड़े हुए थे। राजकुमर चौहान ने रिपोर्टर्स से बात करते हुए बताया की कांग्रेस पार्टी से वो बीजेपी ने हुए थे और उन्हें सं’कल्प पत्र बनाने वाली कमेटी में रखा गया था और पार्टी में रहने की वजह से उन्हें घोष’णा पत्र तैयार करने में भी बहुत से सुझाव भी दिए थे।

असल में राजकुमार चौहान कांग्रेस पार्टी के नेता थे जो के बाद में बीजेपी से जुड़ गए। लेकिन 15 दिन पहले ही सोनिया गांधी जी ने उन्हें बुलवा लिया और सोनिया गांधी के बुलावे पर वो दोबारा कांग्रेस पार्टी में आ गए। उल्लेखनीय है कि राजकुमार चौहान शीला दीक्षित सरकार में पीडब्ल्यूडी मंत्री रह चुके हैं।

दिल्ली विधा’सभा चुनाव 2020 जीतने के लिए आम आदमी पार्टी, भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस पार्टी जी जान से कोशिश कर रही हैं। इन सब के बीच शुक्रवार भारतीय जनता पार्टी ने अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया।

बीजेपी का संकल्प पत्र जारी करते हुए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि “कुछ चंद चीजें फ्री में बां’टकर दिल्ली का भविष्य नहीं बन सकता है। उन्होंने कहा कि दिल्ली का कं’क्रीट भविष्य बनाने के लिए दूरगामी प्लानिंग लगेगी और वो सोच और विजन भाजपा ने बताई है। उन्होंने कहा कि पार्टी दिल्ली की तकदीर बदल देगी।”

नितिन गडकरी ने कहा कि “हम गांव, गरीब, मजदूर, किसान और देश का भविष्य बदलना चाहते हैं और इसी बात पर भारत सरकार कार्य कर रही है। विश्व के सबसे बड़े दिल्ली- मुंबई हाईवे पर हमने कार्य शुरू कर दिया है, ये गुरुग्राम के नज’दीक सोहना से शुरू होकर मुंबई तक जाएगा। इस पर एक लाख तीन हजार करोड़ रुपये का खर्च आएगा और आज से तीन साल के अंदर मात्र 12 घंटे में दिल्ली की जनता अपनी गाड़ी से मुंबई पहुंच जाएगी।”