भाजपा अध्यक्ष की सुरक्षा में चूक, काफ़िले पर ईंट से हमला..

0
143

कोलकाता: भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा की सुरक्षा में भारी चूक हुई है. पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में उनके काफ़िले की एक कार पर ईंट से हमला हुआ है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी आ गया है और वायरल हो गया है. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पश्चिम बंगाल बीजेपी के अध्यक्ष दिलीप घोष ने इस बारे में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखा है, जिस पर मंत्रालय ने रिपोर्ट तलब किया है. नड्डा दो दिनों के कोलकाता दौरे पर हैं. राज्य में अगले साल विधान सभा चुनाव होने हैं. उसकी तैयारियों की समीक्षा करने नड्डा पहुंचे हैं.

ऑनलाइन पोस्ट किए गए एक नाटकीय वीडियो में दिख रहा है कि कार की विंडस्क्रीन पर ईंट फेंके जा रहे हैं. कहा जा रहा है कि ये कार जेपी नड्डा के काफिले का हिस्सा थी. बंगाल बीजेपी प्रमुख दिलीप घोष ने आरोप लगाया है कि नड्डा के दौरे के समय पार्टी कार्यालय के बाहर लाठी-डंडों से लैस “भीड़” जमा थी. पत्रकारों से बात करते हुए दिलीप घोष ने कहा, “पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा की राज्य यात्रा के दौरान भारी सुरक्षा चूक हुई है. कल उनके कार्यक्रमों में पुलिस की कोई मौजूदगी नहीं थी. मैंने गृह मंत्री अमित शाह और स्थानीय प्रशासन को लिखा है.”

घोष ने आरोप लगाया कि जेपी नड्डा के दौरे के समय काले झंडे दिखाए गए और पार्टी दफ्तर के बाहर खड़ी गाडियों पर भी लोग चढ़ गए. उन्होंने गृह मंत्री को लिखे पत्र में आरोप लगाया है, “कोलकाता के हेस्टिंग्स में हमारे पार्टी कार्यालय में लाठी, बांस आदि से लैस 200 से अधिक लोगों की भीड़ जमा थी. उन्होंने हमें काले झंडे दिखाए. उनमें से कुछ लोग कार्यालय के बाहर खड़ी कारों पर चढ़ गए थे और बीजेपी के विरोध में नारे लगाए. पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश नहीं की और लापरवाही बरत कर भीड़ को नड्डा जी की गाड़ी के निकट आने दिया. ”