भाईयों ने किया अपनी ही बहन का बु’रा हाल, प्रेम संबंधो के चलते…

0
270

हरयाणा के ज़िले भिवानी से सामने आई एक दु’खद घ’टना। भिवानी ज़िले के एक गांव में भाइयों ने अपनी ही बहन को मा’रने की कोशिश की और इस सा’जिश में बहन के सगे भाई ने अपने साथ उसके मामा का लड़का भी शामिल किया। दोनों भाईयों ने बहन को सोते वक़्त गो’ली मा’र कर जान लेने की कोशिश की। बता दें कि लड़की का नाम पूजा है। अभी पु’लिस ने पूजा के मामा के लड़के को अरेस्ट कर लिया है और उससे इस के पीछे की सा’ज़िश के बारे में पूछताछ भी की।

लड़की के मामा का लड़का जिसका नाम राकेश उर्फ़ राका है। उसको सदर थाना पु’लिस ने ग्रिफ्ता’र कर लिया है। राका रोहतक का रहने वाला है। राकेश ने उसकी बुआ के लड़के दिलराज के कहने पर 22 साल की पूजा को मा’रने की कोशिश करी। लेकिन उनका मंसूबा ना’काम रहा। पूजा को गोली उसकी कमर में लगी जिसके कारण पूजा घा’यल हो गयी। यह पूरा मामला भिवानी ज़िले के गांव ढाणा लाडनपुर का है और ये सा’ज़िश 29 जून की सुबह को अंजाम दी गई। घ’टना की सूचना मिलते ही डीएसपी वीरेन्द्र सिंह और सदर थाना के प्रभारी श्रीभगवान मौके पर पहुंचे और मामले की गं’भीरता को देखते हुए सदर थाना प्रभारी इंस्पे’क्टर श्रीभगवान ने खुद मामले की जां’च शुरु की।
images 7
डीएसपी वीरेन्द्र सिंह द्वारा बताया गया कि,गांव के सरपंच अजीत ने 22 वर्षिय युवती को गो’ली मा’रने की सूचना सदर थाना प्रभारी श्रीभगवान को दी। घ’टना के बाद खुद सदर थाना प्रभारी ने मामले की जां’च की और पूछताछ के बाद मामले का खुलासा करते हुए रोहतक का रहने वाला राकेश उर्फ राका को गिर’फ्तार किया। डीएसपी द्वारा बताया गया कि पूजा के सगे भाई दिलराज ने अपने मामा के लड़के को घर बुला कर अपनी बहन को मा’रने की कोशिश की अच्छी बात ये रही के पूजा के गो’ली कमर में लगी जिसके कारण वो घा’यल हो गईं और अस्पता’ल में भर्ती है।

खबर के मुताबिक बताया ना रहा है कि उनके पास एक देसी क’ट्टा था। जिसमें मात्र एक ही गो’ली थी जो लड़की की कमर में लगी जिसकी वजह से वो बुरी तरह घाय’ल हो गई। लेकिन उनकी मृ’त्यु नहीं हुई। उन्होंने बताया कि इस वार’दात को अंजाम देने के बाद दोनों भाई फरार हो गए। डीएसपी ने बताया कि पूजा एक लडके से बात करती थी जिससे उसका भाई दिलराज उससे ख’फा था। साथ ही उन्होंने बताया कि लड़के से बात करने से मना करने पार पूजा ने अपने भाई को थप्पड़ भी मारा था। जिसके चलते उसके सगे भाई और उसके मामा के लड़के दोनों ने मिल कर उसकी जा’न लेने कि कोशिश की। बता दें कि फिलहाल पूजा अस्पता’ल में भर्ती है और वह सुरक्षित भी है। वहीं उसका भाई भी गो’ली मा’रने के दौरान घा’यल हुआ और वह भी अब अस्पता’ल में भ’र्ती है।