बैठक के दौरान पायलट समर्थकों की मांग, अशोक गहलोत की जगह…

0
283

पंजाब कांग्रेस में कप्तान और नवजोत सिंह सिद्धू के विवाद को खत्म करने के बाद अब कांग्रेस हाईकमान की नजर राजस्थान में गहलोत और पायलट के विवाद पर है। हाईकमान किसी भी तरह पायलट और गहलोत को खोना नहीं चाहता। इसलिए इस मुद्दे को काफी गंभीरता से लिया जा रहा है। पार्टी ऐसा फॉर्मूला तलाश रही है जो दोनों नेताओं के हित में हो। लेकिन फॉर्मूला मिलने से पहले ही सचिन पायलट के समर्थकों ने हंगामा शुरू कर दिया है। उनकी मांग है कि अशोक गहलोत को सीएम पद से हटाया जाए और उनकी जगह सचिन पायलट को राज्य का मुख्यमंत्री बनाया जाए।

बता दें कि रविवार को राजस्थान के पीसीसी अध्यक्ष और शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा (Govind Singh Dotasra) ने गहलोत मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर एक अर्जेंट मीटिंग रखी थी। बैठक शुरू होते ही पायलट समर्थकों ने हंगामा शुरू कर दिया। जानकारी के मुताबिक इस बैठक में कांग्रेस संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल और राजस्‍थान प्रभारी अजय माकन के साथ साथ पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट भी मौजूद थे। हालांकि समर्थकों की मांग उन्होंने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।
images 2 5
बताया जा रहा है कि राज्य में जल्द से जल्द कैबिनेट विस्तार किया जाएगा। इस दौरान कई मंत्रियों से उनका पद छीन लिया जाएगा और साथ ही उनकी जगह नए मंत्रियों को पद सौंपा जाएगा। जानकारी के मुताबिक सचिन पायलट के समर्थकों को पद दिए जा सकते हैं। बता दें कि कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल शनिवार को सीएम से चर्चा के बाद आज करीब दोपहर 12 बजे दिल्‍ली के लिए रवाना हो गए हैं। अब जल्दी ही कांग्रेस हाईकमान राज्य में कैबिनेट विस्तार का एलान करेगा।