बेरो’ज़गारी दूर करने के लिए महाराष्ट्र सर’कार उठाने वाली है ये ब’ड़ा क़द’म

0
270
Uddhav Thackeray

आंध्र प्रदेश सर’कार के बाद अब महाराष्ट्र सर’कार ने भी स्थानीय लोगों के लिए निजी नौक’रियों में आरक्ष’ण को लेकर एक बड़ा नि’र्णय लिया है। आंध्र प्रदेश देश का पहला राज्य है, जो स्थानीय लोगों को निजी और औद्योगिक क्षेत्र की नौकरियों में आर’क्षण देता है। इसके अलावा मध्य प्रदेश की कमलनाथ सर’कार ने साल 2018 के दिसंबर में इंडस्ट्रियल प्रमोशन पॉलिसी 2014 में संशो’धन किया था। जिसके अंतर्गत इंडस्ट्रियल यूनिट्स को सर’कारी छू’ट का हक़’दार बनने के लिए 70 प्रतिशत स्था’नीय लोगों को नौकरी देना आवश्यक होगा।

अब इसी त’र्ज़ पर राज्यपाल बी.एस.कोश्यारी ने कहा है कि “महा विकास अघाड़ी (एमवीए) सर’कार क़ानून लाकर स्थानीय लोगों के लिए निजी नौकरियों में 80 फ़ीसदी रिजर्वे’शन सुनिश्चित करेगी। इसके साथ-साथ राज्यपाल ने यह भी कहा है कि, सर’कार आम लोगों को 10 रुपये में भोज’न भी उपलब्ध कराएगी। इसके अलावा राज्य के प्रत्येक ज़िले में सुपर स्पेश’लिटी अस्पताल बनाएगी।

EKWi q9VAAAHLgy.jpg large
Uddhav Thackeray

यह सब शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के गठबंधन की सर’कार के साझा न्यूनतम कार्यक्रम का ही हि’स्सा है। राज्यपाल कोश्यारी ने अपना भाष’ण मरा’ठी भाषा में देते हुए कहा कि शिवसेना, एनसीपी, कांग्रेस की महा विकास अघाड़ी गठबं’धन सरकार बेरो’ज़गारी को लेकर चिं’तित है। सर’कार क़ा’नून लाकर स्था’नीय लोगों के लिए निजी नौकरियों में 80 फ़ी’सदी का आरक्ष’ण सुनिश्चित करेगी। स्थानीय लोगों के निजी नौक’रियों में 80 फ़ीसदी के आरक्ष’ण के क़ा’नून बन जाने के बाद आंध्र प्रदेश और मध्य प्रदेश के बाद, महाराष्ट्र ऐसा राज्य बन जाएगा जो स्थानीय लोगों को नौकरियों में आरक्ष’ण उपलब्ध कराएगा।