दुबई से कोच्चि जा रही इंडिगो की एक फ्लाइट में गुरुवार को दो यात्रियों ने आईएसआईएस के नारे लगाए, जिसके बाद उसे मुंबई डाइवर्ट कर दिया गया है. इसे सुबह 9.15 बजे मुंबई में लैंड किया गया.
इन दोनों यात्रियों को फ्लाइट से उतारने के बाद हिरासत में ले लिया गया.
मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि दोनों यात्रियों को हिरासत में लिया गया है. फ्लाइट के अन्य यात्रियों और क्रू मेंबर्स के बयान के आधार पर दोनों के खिलाफ केस भी दर्ज कर लिया गया है.
पुलिस के सूत्रों से जानकारी मिली है कि एक शख्स ने कुछ लोगों के साथ मारपीट की और कॉकपिट में घुसने की कोशिश की. इस बीच उसके भाई ने उसे रोकने की कोशिश भी की. बताया जा रहा है कि हंगामा करने वाला शख्स का मानसिक संतुलन ठीक नहीं है.
इस घटना के बाद पायलट ने इमरजेंसी लैंडिंग करने का फैसला किया. लैंडिंग के बाद दोनों भाईयों को पुलिस के हवाले कर दिया गया. मानसिक तौर पर असंतुलित शख्स आईएसआईएस के नारे लगा रहा था. पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि क्या इस व्यक्ति का मानसिक संतुलन वाकई खराब है.