इन दो बैंकों ने बढ़ाया ब्याज, इतना महंगा हुआ लोन लेना

0
95

बंधन बैंक और PNB ने लोन के ब्याज दर को महंगा कर दिया है. बंधन बैंक ने मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड बेस्ड लेंडिंग रेट में 16 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी की घोषणा की है. ये बढ़ोतरी सभी टेन्योर के लिए होगा और मंगलवार यानी 28 फरवरी 2023 से लागू होगा.

बंधन बैंक की वेबसाइट के मुताबिक ओवरनाइट के लिए MCLR रेट 6.71 फीसदी, जबकि एक महीने के टेन्योर के लिए ब्याज 6.71 फीसदी होगा. तीन महीने के लिए एमसीएलआर रेट बढ़कर 8.21 फीसदी हो चुका है. वहीं छह महीने के लिए एमसीएलआर 8.21 फीसदी हो गया है.

एक साल की मैच्योरिटी पर MCLR रेट बढ़कर 10.96 फीसदी हो जाएगा. वहीं दो और तीन साल के टेन्योर पर एमसीएलआर रेट 10.96 फीसदी होगा. मंगलवार से अगर कोई इस टेन्योर के लिए लोन लेता है तो उसे इसी एमसीएलआर के हिसाब से लोन ऑफर किया जाएगा.

PNB ने भी लेंडिंग रेट में बढ़ोतरी करने की घोषणा की है, जो 1 मार्च से लागू होगा.  बैंक ने सभी टेन्योर के लिए ब्याज दर बढ़ोतरी की है. इससे पहले फरवरी के दौरान बैंक ने 10 बेसिस प्वॉइंट की बढ़ोतरी की थी.