बेंगलुरू में पिछले कुछ दिनों से हो रही भारी बारिश के कारण कई इलाकों में जलभराव हो गया है। कई इलाकों में बाढ़ भी आ गई है। जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है। बेंगलुरू में लगातार बारिश और नालियों पर अतिक्रमण को बाढ़ के एक प्रमुख कारण के रूप में देखा जा रहा है। बता दें कि इस बीच बेंगलुरु महानगर पालिका (BBMP) के तहत उल्लंघनकर्ताओं की एक सूची सामने आई है। इस लिस्ट में 9 क्षेत्रों के नाम शामिल हैं। इसमें पूर्व, पश्चिम, दक्षिण, कोरमंगला घाटी, महादेवपुरा, महादेवपुरा न्यू, बोम्मनहल्ली, बोम्मनहल्ली न्यू और येलहंका, दशरहल्ली, राजराजेश्वरी नगर के अन्य क्षेत्रों हैं।
बीबीएमपी ने शहर के इन सभी क्षेत्रों में विध्वंस अभियान चलाने का फैसला किया है। बेंगलुरू में पानी की नालियों पर लगभग 700 अतिक्रमणों की पहचान हुई है। अतिक्रमणकारियों की सूची में कथित तौर पर कई हाई-प्रोफाइल बिल्डर्स, डेवलपर्स और टेक पार्क शामिल हैं। इसमें बागमाने टेक पार्क, आरबीडी, विप्रो, इको-स्पेस, कोलंबिया एशिया हॉस्पिटल, न्यू होराइजन कॉलेज और आदर्श रिट्रीट शामिल हैं।
कर्नाटक के राजस्व मंत्री आर अशोक ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि “चाहे वह छोटा हो, बड़ा हो, गरीब हो, अमीर हो या मध्यम वर्ग, हम किसी भी चीज़ की परवाह नहीं करेंगे। बाढ़ के कारण बेंगलुरु के लोग पीड़ित हैं। कम से कम अगले बरसात के मौसम तक हमें सभी विध्वंस को साफ करना होगा। यह निगम द्वारा एक प्रक्रिया है, अब हम 5-10 दिनों के लिए और नहीं रुकेंगे। इसे जारी रखा जाएगा, यह मुख्यमंत्री का निर्णय है।” गोरतलब हैं कि इस फैसले पर मुख्यमंत्री का भी बयान सामने आ चुका है।