बदरीनाथ धाम के रावल को मल्लियूर शंकर स्मृति सम्मान

0
70

श्री बदरीनाथ धाम के मुख्य पुजारी रावल  मल्लियूर शंकर स्मृति पुरस्कार से सम्मानित हुए।

देहरादून/गोपेश्वर/ जोशीमठ: 2 फरवरी। बदरीनाथ धाम के रावल ईश्वर प्रसाद नंबूदरी को केरल में मल्लियुर शंकरस्मृति पुरस्कार से सम्मानित किया गया है यह पुरुस्कार प्रतिवर्ष केरल के कोट्टा जिले मल्लयूर में मल्लियूर जयंती 2 फरवरी के अवसर पर आध्यात्म, कला,सेवा क्षेत्र में दिया जाता है।वहीं बदरीनाथ धाम के रावल को पुरूस्कार दिये जानेपर श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति ने बधाई दी है।

मल्लियूर भगवत हंसा स्मृति ट्रस्ट द्वारा केरल प्रदेश में यह पुरूस्कार अनुष्ठान,ध्यान, धर्माचरण के प्रति समर्पण और आध्यात्मिक सेवा के क्षेत्र में लंबे अनुभव को ध्यान में रखकर दिया जाता है।पुरस्कार में एक लाख रुपये, एक पट्टिका और एक प्रशस्ति पत्र बदरीनाथ धाम के रावल ईश्वर प्रसाद नंबूदरी को भेंट किया गया है। इस अवसर पर बदरीनाथ धाम के रावल ईश्वर प्रसाद नंबूदरी ने आभार जताया तथा कहा कि भगवान बदरीविशाल की कृपा सब पर बनी रहे।

मल्लियूर में भगवान गणेश तथा भगवान श्रीकृष्ण का ओम की आकृति का प्रसिद्व मंदिर भी स्थित है।

इसके साथ ही संगीतकार अयमकुडी मणि को भी पुरस्कृत किया गया है
पुरस्कार में 10,001 रुपये का नकद पुरस्कार, एक पट्टिका और एक प्रशस्ति पत्र दिया गया है।
पुरस्कार आज 2 फरवरी को 103वें मल्लियूर भगवत हंसा स्मरणोत्सव जयंती के अवसर पर प्रदान किया गया है। बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने जारी विज्ञप्ति में उपरोक्त जानकारी दी है।