बढ़ते मामलों के साथ राज्य में बढ़ा लॉकडाउन, सीएम अरविंद केजरीवाल ने दी जानकारी, कहा…

0
103

दिल्ली में कोरोना का कहर लगातार जारी है। हालांकि देश में सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र है। लेकिन फिलहाल दिल्ली में भी इस वायरस ने अपनी पकड़ बना ली है। सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि इस दौरान ऑक्सीजन की कमी की वजह से भी राज्य सरकार को मुसीबात का सामना करना पड़ रहा है। बता दें कि दिल्ली सरकार द्वारा लगाया गया लॉकडाउन कल समाप्त हो रहा था। लेकिन जनता का सपोर्ट मिलने पर सरकार ने लॉक डाउन को अगले एक हफ्ते तक और बढ़ा दिया है। यानी अब लॉक डाउन 3 मई की सुबह को खुलेगा।

इस बात की जानकारी देते हुए सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि “अभी भी कोरोना का कहर जारी है. जनता का मत भी यही है कि लॉकडाउन और बढ़ाया जाए इसलिए लॉकडाउन 1 हफ्ते के लिए बढ़ाया जा रहा है। 36-37% पॉजिटिविटी रेट है जो पहले नही था।” इसके साथ ही ऑक्सीजन की कमी को लेकर बात करते हुए केजरीवाल ने कहा कि “अब दिल्ली का ऑक्सीजन कोटा 480 से बढ़कर 490 मैट्रिक टन हो गया है हालांकि जरूरत 700 मेट्रिक टन की है और 330- 335 ही पहुंच रही है।”
images 5 3
साथ ही इस दौरान उन्होंने बताया कि ऑक्सीजन का मैनेजमेंट भी शुरू कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमने एक ऐसा पोर्टल बनाया है जिसमें हर 2 घंटे में मैन्युफैक्चर से लेकर अस्पताल तक सबको अपने यहां की पोजीशन बतानी होगी। जिससे आसानी से पता लगाया जा सके कि किस जगह पर कितनी ऑक्सीजन पहुंच रही है और किस को कितनी ऑक्सीजन की जरूरत पड़ सकती है। केजरीवाल ने बताया कि इस दौरान उन्होंने हर राज्य के मुख्यमंत्रियों को चिट्ठी लिख ऑक्सीजन की मदद मांगी है। उन्होंने कहा कि “देश के सभी मुख्यमंत्रियों को कल मैंने चिट्ठी लिखी है। अगर आपके यहां ऑक्सीजन की कोई संभावना हो तो हमें बताइए कुछ राज्यों के साथ बातचीत शुरू हुई है जब कोई सकारात्मक नतीजे आएंगे तो आपको बताऊंगा।”