देश मे कोरोना वायरस(COVID-19)का संक्रमण लगातार तीसरा लॉकडाउन होने के बावजूद पिछले 24 घण्टों में अब तक सबसे चिंताजनक रहा।पिछले केवल एक दिन में 3390 लोगों में यह संक्रमण पाया गया है।शुक्रवार को जारी स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देशभर में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते हुए 56,342 हो गए हैं और वायरस संक्रमण से अब तक 1,886 लोगों की मौत हो चुकी है।इसी के साथ कोरोना के कुल 56,342 केसों में 37916 एक्टिव केस हैं, वहीं 16539 लोगों को वायरस से ठीक हो जाने से अब अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है।
राहत की बात यह है कि, कोरोना वायरस के संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो रही। ज्यादा मरीज ठीक हो रहे हैं क्योंकि 28.33 से रिकवरी रेट 29.35 पर पहुंच गई है।ऐसे में बुधवार को आये नये केसेस में पिछले 24 घंटे में 89 लोगों की मौत मुई थी।वहीं इसके अगले 24 घंटे में 16 लोगों की और ज्यादा मौत हुई है।
ज्ञात हो कि,वायरस के संक्रमण से सबसे ज्यादा ग्रसित लोगों की संख्या महाराष्ट्र में है।महाराष्ट्र में कोविड-19 के कुल 21969 पॉजिटिव केस मिल चुके हैं। कोरोना के इन कुल केसों में से 17974 केस एक्टिव हैं और 3301 लोग स्वस्थ हो चुके हैं ,इनमें 694 लोगो की मृ’त्यु हो चुकी है।वही गुज़रात, दिल्ली,तमिलनाडु में भी क्रमशः 7012,5980 और 5409 पहुँच चुकी है। इसी के साथ गुजरात में 425 लोगों की मौ’त हो चुकी है।मध्यप्रदेश में भी कोरोना वायरस के मामलों की संख्या बढ़कर 4676 हो गई है, जिनमें से 193 लोगों की मौत भी हो चुकी है। इसके अलावा, 1231 लोग ठीक हो चुके हैं।यही नही,उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के 4383 केस आ चुके हैं। हालांकि, इनमें से 1250 लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं और 62 लोगों की मौत हो चुकी है।