बढ़ता जा रहा कोरोना संक्रमण, पिछले 24 घण्टों में 3,277 नये मरीज़

0
315

देशभर में कोरोना वायरस के बढ़ते संकट को देखते हुए इस समय तीसरे चरण का लॉक डाउन चल रहा है, लेकिन इसके बावजूद भी कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। देश में पिछले 24 घंटे में 3277 नये संक्रमित मरीज़ों सँख्या की वृद्धि दर्ज की गई है,इनमें से 127 लोगों की पिछले 24 घण्टो में ही कोरोना की जंग से हार कर मौ’त हो चुकी है।

दरअसल,केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी किए गए मौजूदा आंकड़ों के साथ,अब तक पूरे देश में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 62,939 हो गई है, जिनमें से 41,472 मामले वायरस एक्टिव हैं।राहत इस बात की है कि, 19,357 कोरोना संक्रमित मरीज अब तक स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं हलांकि पिछले 24 घण्टों के 127 लोंगो को जोड़ते हुए अब तक देशभर में कुल 2109 लोगों की मौत हो चुकी है।

ज्ञात हो कि,देश में सबसे अधिक कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में वृद्धि महाराष्ट्र में हुई है।महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में 1,165 नए कोरोना वायरस केस सामने आए, जिसके बाद से ही अब तक राज्य में कोरोना संक्रमण के कुल 20,228 मामले सामने आ चुके हैं। जिनमें से 3800 मरीज रिकवर हो चुके हैं, जबकि 779 लोगों की मौत हो चुकी है।महाराष्ट्र के बाद देश में सबसे खराब हालत गुजरात की है,गुजरात में पिछले 24 घंटों में 23 लोगों की मौत हुई है जबकि 394 नए केस सामने आए हैं। गुजरात अहमदाबाद की हालत सबसे ख़राब होती जा रही है।पिछले 24 घंटों में केवल अहमदाबाद में 280 नए मामले दर्ज किए गए और 20 लोगों की मौत हो गयी,और इसी के साथ लगातार स्थिति ख़राब होते हुए गुजरात में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 7,797 हो गई है,जिसमे अब तक 472 लोगों ने कोरोना से मौत हो चुकी है।

और इसके साथ ही अन्य राज्यों के बाद करें तो तमिलनाडु में भी पिछले 24 घंटे में 526 नए संक्रमित लोगों की संख्या में बढ़ोतरी के साथ राज्य में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 6,535 हो गयी है जिसमें से अब तक 44 लोंगो की मौ’त हो चुकी है।वहीं राजस्थान में भी 129 नए मरीज़ों के बढ़ने के बाद से राज्य में कुल संक्रमित लोगो की संख्या 3708 पहुँच गयी है।यही नहीं,दिल्ली, हरियाणा,बिहार,चंडीगढ़ अन्य राज्यों में भी लगातार संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है।