बारिश में फोन के भीग जाने से ना हो परेशान, बस अपनाएं ये तरीके

0
391

जैसे के सभी जानते है इस समय बरसात का मौसम चल रहा है। देश भर के लगभग सभी राज्यों और शहरों में बारिश हो रही है। कहीं बारिश इतनी ज़्यादा हो रही है कि बारिश के कारण बाढ़ आ रही है, तो कहीं हल्की बारिश हो रही है। लेकिन बरसात हल्की ही या तेज़ बरसात के मौसम में सबको एक समस्या का सामना करना पड़ता है। जैसे के सभी जानते है बारिश में भीगने के कारण हमारा स्मार्ट फोन भी भीग कर खबर हो जाता है। ऐसे में इस मौसम में अपने फोन की हिफाज़त करना ना भूलें।

कोशिश करें कि इस मौसम में बाहर जाते वक़्त अपने साथ वॉटरप्रूफ मोबाइल कवर या ज़िप पाउच रखें। अगर इसके बाद भी आपका मोबाइल भीग जाता है तो परेशान ना हो और कुछ टिप्स को फॉलो करें जिससे आप अपने फोन को बचा सकते हैं। बता दें कि अगर आपका बारिश में भीग गया है तो पैनिक होने की बजाय आप उसे जल्दी से ऑफ कर दें। अगर पुराना फोन में उसमें से बैटरी को बाहर निकाल दें। नए स्मार्टफोन में नॉन रिमूवेबल बैटरी का उपयोग होता है और उसे बाहर नहीं निकाला जा सकता। ऐसे में फोन को सूखे कपड़े से अच्छी तरह साफ करें और थोड़ी देर के लिए पंखे के नीचे रख दें।
images 12 3
वहीं फोन को सुखाने के लिए हेयर ड्रायर का उपयोग न करें क्योंकि उसकी अधिक गर्मी से फोन के कंपोनेंट्स खराब हो सकते हैं। फोन को सुखाने के लिए आप चावल का भी उपयोग कर सकते हैं क्योंकि चावल काफी तेजी से नमी को सोखते हैं और आप चाहें तो कुछ देर के लिए चावल में फोन को दबा कर रहें। लेकिन ध्यान रहें फोन के हेडफोन जैक में चावल न जाने दें। 24 घंटे में फोन बिल्कुल सूख जाएगा। इसके बाद फोन को आप फोन को ऑन करके देखें। काफी हद तक उम्मीद है कि आपको फोन इन टिप्स के बाद ठीक हो जाएगा।