पिंक बॉल टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की जीत, भारत को 10 विकेट से दी मात

0
14

ऑस्ट्रलिया ने एडिलेड ओवल में खेले गए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट मैच में भारत को 10 विकेट से हरा दिया है। इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 1-1 से बराबर कर ली है।

जीत के लिए ऑस्ट्रेलिया को सिर्फ 19 रन बनाने थे जो उसने तीसरे दिन बिना किसी विकेट खोए बना लिए। ऑस्ट्रेलिया ने दूसरा टेस्ट मैच 10 विकेट से अपने नाम किया है। चौथी पारी में मेजबान टीम को जीत के लिए 19 रनों की जरूरत थी जो उसने बिना विकेट खोए बना लिए।

भारत ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी में 180 रन बनाए थे। इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम 337 रन बनाने में सफल रही। उसने पहली पारी के आधार पर 157 रनों की बढ़त ली। टीम इंडिया दूसरी पारी में सिर्फ 175 रन ही बना सकी और ऑस्ट्रेलिया को सिर्फ 19 रनो का टारगेट मिला जो उसने बना लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here