सावधान! Corona ने पकड़ी रफ्तार, 24 घंटे के भीतर 7,830 नए मामले

0
191
Corona

देश में कोरोना के तेज रफ्तार लोगों को डरा रही है. कोरोना के मामले हर दिन तेजी से बढ़ रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 7,830 नए मामले सामने आए हैं. इसके बाद देश में कोरोना के कुल 40,215 एक्टिव केस हो गए हैं.

12 अप्रैल के मुकाबले आज कोरोना के मामलों में काफी तेजी से उछाल देखा गया है. मंगलवार को देश में कुल 5,880 मामले सामने आए थे. एक्टिव केस में अब कुल संक्रमणों का 0.09 प्रतिशत शामिल है और राष्ट्रीय कोविड -19 रिकवरी रेट 98.72 प्रतिशत दर्ज किया गया है.

कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,42,04,771 हो गई और डेथ रेट 1.19 प्रतिशत दर्ज हुआ है. मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत देश में अब तक कोविड वैक्सीन की 220.66 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं.