भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम ने एशियन गेम्स 2023 में गोल्ड मेडल जीत लिया है। भारत और अफगानिस्तान के बीच एशियन गेम्स 2023 का मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया। भारत को अफगानिस्तान से ऊंची वरीय मिलने के कारण विजेता घोषित किया गया।
अफगानिस्तान टीम को सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा। इससे पहले दिन के पहले मुकाबले में बांग्लादेश ने पाकिस्तान को 6 विकेट से मात देकर ब्रॉन्ज मेडल जीता था। बांग्लादेश ने वर्षाबाधित मैच में DLS पद्यति के आधार पर पाकिस्तान को 6 विकेट से मात दी थी।