दुर्लभ प्रजाति की छिपकली के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार

0
581

शिलांग। दुर्लभ और लुप्तप्राय गेको प्रजाति की छिपकलियों की तस्करी के आरोप में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। घटना शिलोंग के रिभोई की है जहां पुलिस और वन्यजीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो ने गेको प्रजाति की छिपकली के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

पुलिस के अनुसार राजू अली नामक एक व्यक्ति १ लाख रुपये की कीमत वाली विलुप्त प्रजाति की ८ इंच लम्बी गेको छिपकलियों को अपने घर पर बेचने की कोशिश करते समय पकड़ा गया है।

गौरतलब है कि पूर्वोत्तर के राज्यों में वन्य जीवों की तस्करी रोकने के लिए पुलिस वन्यजीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो ने अभियान चलाया हुआ है। इसी के तहत राजू अली नामक तस्कर पुलिस हत्थे चढ़ा।

आपको बता दें कि गेको छिपकली एक दुर्लभ और लुप्त हो रही प्रजाति है जिसका इस्तेमाल सेक्स पावर बढ़ाने की दवाई बनाने के लिए होता है। इसी कारण अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी बहुत मांग है। इसकी तस्करी पूर्वोत्तर राज्यों से दक्षिण पूर्व एशियाई देशों में की जाती है। इन लोगों का मानना है कि गेको छिपकली के मांस के इस्तेमाल से सेक्स पावर बढ़ता है साथ ही कई बीमारियां भी ठीक हो जाती हैं।