पाकिस्तान में बवाल के बीच सेना ने बुलाई हाई लेवल बैठक

0
99

इमरान खान को अल-कादिर ट्रस्ट मामले में मंगलवार को गिरफ्तार किया गया. जिसके बाद से पूरे देश में हिंसा भड़क उठी है. पीटीआई समर्थक सड़क पर उतर गए हैं. सेना के कोर कमांडर के घर में तोड़फोड़ की गई फिर उसे आग के हवाले कर दिया गया.

इमरान खान की आज कोर्ट में पेशी होनी है. विरोध प्रदर्शन को देखते हुए पेशी के लिए सुरक्षा व्यवस्था तगड़ी कर दी गई है. कोर्ट परिसर में केवल अधिकृक व्यक्तियों को ही प्रवेश दिया जाएगा.

इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद देशभर में मचे बवाल के बीच आज शाम सेना के कोर कमांडरों की हाई लेवल बैठक बुलाई गई है. इस बैठक में कुछ बड़ा फैसला लिया जा सकता है. वहीं, रिपोर्ट के मुताबिक, इमरान 4-5 दिनों तक NAB के हिरासत में रह सकते हैं.

पाकिस्तान डेली की रिपोर्ट के मुताबिक, इमरान खान को इस्लाबाद में F8 कोर्ट कॉम्प्लेक्स के बजाय न्यू पुलिस गेस्ट हाउस, पुलिस लाइन मुख्यालय में पेश किया जाएगा. वहीं, पीटीआई के वकील ने दावा किया है कि इमरान खान के साथ मारपीट की गई है.