IPL में आकाश मधवाल की शानदार बॉलिंग, रोहित शर्मा हुए इंप्रेस

0
543

IPL 2023 का 54वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर बैंगलोर के बीच खेला गया। इस मैच में मुंबई ने बैंगलोर को 6 विकेट से हरा दिया। कई दिनों के बाद एक बार फिर सूर्यकुमार यादव का बल्ला जमकर बरसा। सूर्या ने इस मैच में सूर्या ने 35 गेंदों पर शानदार 83 रन की मैच जिताऊ पारी खेली। सूर्या  की बैटिंग के अलावा इस मैच में उत्तराखंड के गेंदबाज आकाश मधवाल अपने कप्तान रोहित शर्मा के अलावा क्रिकेट के जजानकारों को खूब प्रभावित किया। आकाश ने भले ही विकेट ना लिया हो, लेकिन आखिरी ओवर में बैंगलोर के बल्लेबाजों को रन नहीं बनाने दिए।

मैच की बात करें तो आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 199 रन बनाया। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरे मुंबई के बल्लेबाजों ने इस लक्ष्य को 17वें ओवर में हासिल कर लिया। इस मैच में सूर्या के अलावा नेहाल वढेरा ने 34 गेंदों पर 52 रन की पारी खेली। इसके अलावा इशान किशन ने 21 गेंदों पर 42 रन बनाए।
मैच जीतने के बाद मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, “मैंने टॉस के समय ही कहा था कि यह पिच बल्‍लेबाजी के लिए अच्‍छी है। हमारे और उनके (आरसीबी) मिलाकर चारों बल्‍लेबाजों ने अच्‍छी बल्‍लेबाजी की। मधवाल (आकाश मधवाल) उत्‍तराखंड टीम का भी लीडर है। वह जानता है कि किस जगह पर गेंदबाजी करनी है। आखिरी ओवर जब वह गेंदबाजी करने आया तो यह हमारे लिए अच्‍छा रहा। मैं नहीं जानता कि यहां पर कितना स्‍कोर सही है, अगर पता भी होता तो मैं यह बताने वाला नहीं था।
रोहित ने आगे कहा कि समय बदल चुका है, बल्‍लेबाज अलग तरह के शॉट खेल रहे हैं, हमने पिछले मैच में भी 200 रन चेज किए थे तो यह हमारी टीम के लिए बहुत अच्‍छा है। वहीं, इस मैच के प्लेयर ऑफ द मैच सूर्यकुमार यादव ने कहा,”टीम के नज‍रिए से यह बहुत जरूरी था कि मैं बेहतर बल्लेबाजी करूं और आज के मैच में अच्छी बल्लेबाजी करके बहुत अच्‍छा लग रहा है।

 

सूर्या ने आगे कहा,”आरसीबी के गेंदबाज मुझे धीमी गेंदबाजी कर रहे थे और तब मैंने नेहाल से बात की कि अगर ऐसा होता है तो हम डबल चुराएंगे। गैप में बाउंड्री की बात है तो मैं अभ्‍यास इस तरह से करता हूं। मैं कंफर्ट जोन से बाहर आकर बल्‍लेबाजी करता हूं और वहीं रन बनाता हूं जहां मेरी ताकत है।