सऊदी अरब की सबसे बड़ी कंपनी भारत में खोलेगी पेट्रोल पम्प..

0
1257

दुनिया की सबसे बड़ी कंपनियों में शुमार की जाने वाली सऊदी अरब की सबसे बड़ी कंपनी इस समय भारत में चर्चा बटोर रही है।दरअसल, हाल ही में इस कंपनी को लेकर इतनी चर्चा इसलिए हो रही है क्योंकि रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने हाल ही में ये घोषणा की थी कि उनकी कंपनी ने सऊदी अरब की सबसे बड़ी कंपनी अरामको से क़रार किया है। रिलायन्स के मुकेश अंबानी ने बताया कि ‘तेल से रसायन’ वाले रिलायंस के कारोबार में सऊदी अरब की अरामको निवेश करेगी।

इस बड़ी और महत्वपूर्ण ख़बर ने लोगों के मन को उत्साहित कर दिया है।इसके साथ ही अब एक और बड़ी और महत्वपूर्ण ख़बर आ रही है,के सऊदी अरब की कंपनी अरामको बहुत जल्द भारत में अपने नाम से पेट्रोल पंप खोलेगी। इस बड़ी ख़बर के बारे में एक तेल कारोबारी ने बताया कि ये बहुत ही महत्वपूर्ण क़दम होगा।जिसके अच्छे परिणाम देखने को मिलेंगे। कूटनीति के लिहाज़ से ये मील का पत्थर साबित हो सकता है।

साथ ही साथ ये ख़बर भी आ रही है कि भारत में रिलायन्स के जो भी पेट्रोल पंप हैं उनमें भी अरामको हिस्सेदारी ले सकता है।इसकी बड़ी संभावनाएं हैं कि निकट भविष्य में सऊदी अरब की इस कंपनी के पेट्रोल पंप भारत में नज़र आने लगेंगे। कहा जा सकता है कि इस समय जबकि सारी दुनिया में मंदी जैसे हालात हैं।ऐसे में सऊदी अरब का ये क़दम भारतीय अर्थव्यवस्था को ज़रुरी मज़बूती प्रदान करने में मदद करेगा। हालांकि, कुछ जानकर ये भी मानते हैं कि रिलायन्स इंडस्ट्रीज के हालात अच्छे नहीं हैं, ये ही वजह है कि कंपनी को अपने महत्वपूर्ण बिज़नेस की 20℅ हिस्सेदारी को बेचना पड़ा है।लेकिन रिलायन्स इंडस्ट्रीज के क़रीबी जानकर इस बात को ख़ारिज करते हैं, वो दावा करते हैं कि ये बातचीत अभी से नहीं बल्कि बहुत पहले से चल रही है जिसका अब जाकर एक नतीजा सामने आया है जो कि बहुत सुखद है।