अपनी ही बात से मुकरे अमेरिका के रा’ष्ट्रपति ट्रंप, बोले ‘मैं तो मज़ा’क कर रहा था..’

0
421

अमेरिका में कोरोना वाय’रस से संक्र’मित लोगों की संख्या में लगातार इजाफा होता जा रहा है। जिसको रोकने के लिए अमेरिका के रा’ष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कीटा’णुनाशक इंजेक्शन लगाने की बात कही थी। लेकिन अब आकर ट्रंप अपनी ही बात से मुकर रहे हैं। साथ ही कह रहे हैं कि वह तो मज़ा’क कर रहे थे। इस संबंध में ट्रंप ने व्हाइट हाउस में संवाददाताओं से कहा कि “मैंने आप जैसे पत्रकारों से मजा’क में सिर्फ एक सवाल पूछा था। यह देखने के लिए की क्या होता है।” बता दें कि कीटा’णुनाशक इंजेक्‍शन से कोरोना के इला’ज की सलाह को लेकर डोनाल्ड ट्रंप का खूब मज़ा’क बनाया गया था। गुरुवा’र को सरकारी वैज्ञानिकों के साथ संवाददाता सम्मेलन के दौरान ट्रंप ने यह बात कही थी।

विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विषय पर गृह सुरक्षा मंत्रालय के अवर मंत्री बिल ब्रायन ने रा’ष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मौजूदगी में संवाददाताओं को बताया था कि “कोरोना वाय’रस धूप एवं नमी के सं’पर्क में आने से बहुत तेजी से खत्म होता है। सीधी धूप पड़ने से यह वाय’रस सबसे जल्दी म’रता है। आइसोप्रोपाइल अल्कोहल वाय’रस का 30 सेकंड में खा’त्मा कर सकता है।” इस संबोधन के बाद अमेरिका के रा’ष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि “उन्हें आश्च’र्य है कि क्या शरीर को बहुत शक्तिशाली प्रकाश से साफ किया जा सकता है।” ट्रंप ने आगे कहा कि “तब तो वाय’रस के खा’त्‍में के लिए संक्र’मित व्यक्ति में रोगा’णुनाशकों को इंजेक्ट किया जा सकता है। वाय’रस एक मिनट में बाहर निकल सकता है। यह ऐसा कुछ है जो इंजेक्शन लगाकर किया जा सकता है।”

बता दें कि दुनिया का सबसे ताकतवर देश अमेरिका भी कोरोना वाय’रस के क’हर से अबतक प्रभावित है। पूरे अमेरिका में कोरोना वाय’रस से संक्र’मित 50,000 से अधिक लोगों की मौ’त हो चुकी हैं। जॉन्स हॉपकिंस विश्वविद्यालय के मुताबिक कोरोना वाय’रस से म’रने वालों की संख्या 50,031 हो गई है। विश्वविद्यालय के ताज़ा आंकड़ों के मुताबिक शुक्रवा’र की सुबह तक 3,176 लोग कोरोना वाय’रस की च’पेट में आकर अपनी जाने गंवा बैठे हैं। दुनियाभर में अमेरिका ऐसा देश बन गया है जहां कोरोना वाय’रस के हज़ारों की तादाद में मरीज़ मिले हैं और बहुत लोग इसकी च’पेट ने आकर मा’रे जा चुके हैं।