कोरो’ना वाय’रस का क’हर दुनिया भर में जारी है। दुनिया के लगभग सभी देश इससे प्रभा’वित हो चुके है। ऐसे में दुनिया भर में लगभग 1 करोड़ 60 लाख लोग इसके शिका’र हो चुके है और इनकी संख्या बढ़ती ही जा रही है। वहीं इस वाय’रस से संक्र’मित होकर लगभग साढ़े छह लाख लोगों ने अपनी जान भी गवां दी है। खबर के मुताबिक दुनिया के देशों में सबसे ज़्यादा अमेरिका इस वाय’रस से प्रभावि’त हुआ है। वहीं दूसरे नंबर पर ब्राज़ील और तीसरे पर भारत है।
बता दें कि बीते 24 घंटों में अमेरिका में कोरो’ना वाय’रस के 68 हजार से ज़्यादा मामले सामने आए और साथ ही एक हजार से ज़्यादा लोगों की मौ’त भी हुई। जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटों में अमेरिका में 68 हजार 212 नए केस सामने आए और इस दौरान 1,067 लोगों की मौ’त हो गई। जिसके साथ देश में कोरो’ना वाय’रस से संक्रमि’त लोगों की कुल तादाद 4,174,437 हो गई है। वहीं इससे म’रने वालों की संख्या भी बढ़ कर 146,391 हो गई।
देश में अचानक कोरो’ना वाय’रस के मामलों के बाद अमेरिका ने विशेष रूप से दक्षिणी और पश्चिमी राज्यों जैसे कैलिफोर्निया, टेक्सास, अलबामा और फ्लोरिडा में कोरो’ना वाय’रस के मामलों में वृद्धि देखी गई है। खबर के मुताबिक बीते 12 दिनों से देश में लगातार कोरो’ना मामलों में इजाफा हो रहा है। बीते 12 दिनों से हर दिन देश में 60 हजार से ज़्यादा मामले सामने आए है और वहीं पिछले 4 दिनों से इससे से म’रने वालों की संख्या भी रोज़ाना 1000 से ज़्यादा पहुंच रही है। ऐसे में सभी देश इसकी वैक्सीन बनाने में लगे हुए है और आने वाले साल की शुरआत तक इसकी वैक्सीन इजात करने का दावा भी कर रहे है।