नई दिल्ली। भारतीय समयानुसार आज सुबह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत समेत कई देशों के निर्यात पर 26% टैरिफ लगाने का ऐलान किया। इस फैसले से भारतीय टेक्सटाइल, ज्वेलरी और इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर पर सीधा प्रभाव पड़ने की आशंका है।
टैरिफ क्यों लगाया गया?
अमेरिकी सरकार के अनुसार, यह रेसिप्रोकल (पारस्परिक) टैरिफ उन देशों पर लागू किया गया है, जो अमेरिका से आयातित वस्तुओं पर उच्च शुल्क लगा रहे थे। ट्रंप प्रशासन का कहना है कि अब अमेरिका भी ऐसे देशों से उतना ही टैरिफ वसूलेगा, जितना वे अमेरिका से लेते हैं।
विशेषज्ञों की राय
बैंकिंग और अंतरराष्ट्रीय स्टॉक एक्सपर्ट अजय बग्गा ने इस फैसले को लेकर कहा कि अमेरिकी टैरिफ कई गणनाओं पर आधारित है, जिनमें कस्टम ड्यूटी, करेंसी बदलाव और जीएसटी जैसी चीजें शामिल होंगी। उन्होंने यह भी कहा कि अमेरिका “अमेरिका फर्स्ट” नीति को और मजबूत कर रहा है।
किन सेक्टर्स पर असर?
टेक्सटाइल, ज्वेलरी और इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों पर सीधा प्रभाव
मेटल और तेल की कीमतों में गिरावट
फार्मा सेक्टर फिलहाल स्थिति का आकलन कर रहा है
भारतीय घरेलू बाजार पर सीधा असर नहीं, लेकिन निर्यात प्रभावित होगा
निवेशकों की रणनीति
अजय बग्गा के अनुसार, इस स्थिति में निवेशक अधिक सुरक्षित प्लेटफॉर्म की ओर रुख करेंगे, जिसमें गोल्ड, जापानी येन और जापान सरकार के बॉन्ड शामिल हैं। उन्होंने भारतीय बिजनेसमैन को निर्यात शुल्क और अमेरिका पर निर्भरता को लेकर नई रणनीति बनाने की सलाह दी।
शेयर बाजार पर असर
भारतीय शेयर बाजार की शुरुआती ट्रेडिंग में इस खबर का प्रभाव देखा जा सकता है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि भारतीय व्यापारियों को अब नए बाजारों की तलाश करनी होगी और निर्यात नीति में बदलाव लाना होगा।