अलका लांबा ने आम आदमी पार्टी से दिया अनो;खा इस्ती;फ़ा, कहा केजरीवाल..

0
487
Alka Lamba- Arvind Kejriwal

अलका लांबा ने आम आदमी पार्टी से इस्तीफा दे दिया है| अलका लांबा दिल्ली के चांदनी चौक से विधायक रही है| इस्तीफे के साथ ही आम आदमी पार्टी से उनका सफ़र यही समाप्त हो गया है| अपने इस्तीफे की बात उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर दी अलका लांबा लिखती है कि “ आम आदमी पार्टी से अब अलविदा कहने और प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने का समय आ गया है|

साथ ही साथ यह भी लिखा है पार्टी में 6 साल के सफ़र में उन्होंने काफी कुछ सीखा है| जिसका उन्होंने शुक्रिया भी किया| साथ ही साथ अलका ने एक और ट्वीट किया जिसमें लिखा है कि अरविंद केजरीवाल आपके प्रवक्ताओं ने आपकी इच्छानुसार मुझसे कहा था कि पार्टी मेरा इस्तीफा ट्विटर पर भी मंजूर कर लेगी| इसलिए कृपया करके ‘आम आदमी पार्टी’ जो की अब ‘खास आदमी पार्टी’ बन गई है, की प्राथमिक सदस्यता से मेरा इस्तीफा मंजूर कीजिए|

अलका लांबा और पार्टी के बीच पिछले कई समय से कुछ चीजें ठीक नहीं चल रही है| दरअसल अलका लांबा ने राजीव गाँधी से भारत रत्न वापस लिए जाने वाले प्रस्ताव का विरोध दिल्ली विधानसभा में किया था तभी से पार्टी और अलका लांबा के बीच विवाद शरू हो गया था| इससे नाराज पार्टी संयोजक अरविंद  केजरीवाल ने भी उन्हें सोशल मीडिया से भी हटा दिया था|

इससे ये तो तय हो गया था की अलका लांबा पार्टी से इस्तीफा दे सकती है| उनकी ट्विटर पर कई बार पार्टी के नेताओ के बीच ट्विटर वॉर जेसी तीखी नोंक-झोंक होती रही | पार्टी के एक नेता ने तो अलका लांबा के इस्तीफा को ट्विटर पर ही स्वीकार कर लिए जाने की बात कह डाली| इससे अलका लांबा पार्टी के नेताओ से काफी नाराज हुई और बाद में उन्होंने पार्टी से इस्तीफा दे दिया|हाल ही में अलका ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाक़ात की थी जिसके बाद से ही उनके कांग्रेस में शमैल होने के क़यास लगाए जा रहे थे जिन्हें अलका के इस्तीफ़े के बाद बल मिला है।