कोरो’ना वाय’रस संक्रम’ण के ख’तरे को देखते हुए पिछले कुछ महीनों से लॉ’कडा’उन लगा हुआ था। लेकिन 1 जून से अनलॉ’क 1 के चलते सभी काम दुबारा शुरू किए जा रहे हैं ताकि देश की अर्थ’व्यवस्था को फिर से सुधार जा सके। इसी के चलते बॉलीवुड में भी कामों को अंजाम दिया जा रहा है। इसी के चलते बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री आलिया भट्ट (Alia Bhatt),आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapur), संजय दत्त (Sanjay Dutt) और पूजा भट्ट (Pooja Bhatt) अभिनीत बहुप्रतिक्षित बॉलीवुड फिल्म ‘सड़क 2 (Sadak 2)’ का प्रीमियर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर होगा। कहा जा रहा है कि 21 साल बाद निर्देशक के रूप में महेश भट्ट की वापसी का प्रतीक यह फिल्म और ये फ़िल्म कोरोना संक्रमण की वजह से डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी। इस बात की घोषणा एक लाइव इंटरव्यू में की कई गयी थी। जिसमे आलिया भट्ट, अजय देवगन, अक्षय कुमार, वरुण धवन और अभिषेक बच्चन ने भी शिरकत की थी।
इंटरव्यू में सभी ने अपनी लॉ’कडा’उन में चल रही ज़िंदगी के बारे मे बताया और बताया किस तरह वो लॉ’कडा’उन में अपना समय गुज़रते हैं। वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस को होस्ट करने वाले वरुण ने बताया कि उन्होंने इस दौरान योगा सीखी, वही आलिया भट्ट ने इस दौरान गिटार बजाना और ध्यान लगाना सीखा। आलिया भट्ट ने ‘सड़क 2 (Sadak 2)’ का पोस्टर शेयर करते हुए कहा कि, यह फिल्म सही मायने में घर वापसी है। यह पहली फिल्म का कंटीन्यूशन है। उन्होंने यह भी खुलासा किया कि फिल्म में कैलाश पर्वत की अहम भूमिका है।
जैसा कि ‘सड़क 2 (Sadak 2)’ के पोस्टर में कोई भी पात्र नही दिखाया गया है। जब आलिया भट्ट से इसके पीछे की वजह पूछी तो उन्होंने अपने अपने पिता महेश भट्ट की जुबानी सुनाई। वह पढ़ती है, “कैलाश पर्वत- अमर पर्वत में देवताओं और ऋषियों के पदचिह्न हैं। यह सभी देवताओं के देवता भग’वान शिव का निवास स्थान है। क्या वास्तव में इस पवित्र स्थान पे अभिनेताओं की जरूरत है? शुरुआत से ही मानवता ने यह कैलाश में आश्रय पाया है। यह वह जगह है जहां सभी खोज समाप्त होती है। सड़क 2 प्यार करने की सड़क है।”