अक्षय कुमार पर लगा चो’री का आ’रोप, खुद पत्नी ने कहा….

0
867

बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के बड़े अभिनेता अक्षय कुमार अपने फिल्मों के साथ साथ अपनी दरियादिली के लिए भी जाने जाते है। जैसे के अक्षय कुमार बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के एक बहुत अच्छे एक्टर है वैसे ही अपनी रियल लाइफ में भी वह बहुत ही अच्छे इंसान भी है। वो अक्सर लोगों की मदद के लिए हाजिर रहते है। ऐसे ही इस कोरो’ना वाय’रस की महामा’री के दौरान भी वह लोगों की मदद के लिए आगे रहे। साथ ही वह लगातार लोगों को सोशल प्लेटफार्म के जरिए कोरो’ना को लेकर जागरुक करते नजर आ रहे हैं। वहीं खबर है कि हाल ही ने एक्टर ने एक वीडियो शेयर किया था। इस वीडियो के जरिए एक्टर फिर लोगों को जागरुक करते नज़र आए। लेकिन इस दौरान उनकी वाइफ एकट्रेस ट्विंकल खन्ना उनके ऊपर चो’री का आ’रोप लगाया है।

बताया जा रहा है कि हाल ही ने एक्टर ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया था। उस वीडियो में एक्टर फिर लोगों को जागरूक करने की कोशिश कर रहे थे। खबर के मुताबिक उन्होंने ये वीडियो मस्क को लेकर शेयर किया था। उनकी इस वीडियो में मस्क ना पहनने वाले लोगों को कई सारे लोग अलग अलग भाषा में गा’ली देते नज़र आए। जिसके बाद एक्टर वीडियो में कहते है कि “अगर आप नहीं चाहते कि आप हर भारतीय भाषा में गा’ली खाएं या फिर कोई आपको बुरी बात कहे, तो चुपचाप आप इस मास्क का इस्तेमाल करें।” साथ ही उन्होंने अपनी इस वीडियो के कैप्शन में लिखा कि “अपने जीवन को सामान्य रूप से जियें लेकिन निय’मों का पालन करते हुए।”
images 18 2
जिसके बाद इस वीडियो को देख उनकी वाइफ ट्विंकल खन्ना रीट्वीट करते हुए एक्टर के ऊपर चो’री का इल्जा’म लगाती है। उन्होंने इस ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा कि “और इसके साथ ही अपना खुद का मास्क लगाएं, अपने पार्टनर का धुला हुआ, सुंदर और फूलों के प्रिंट वाला मास्क न चुराओ।” बता दें कि इस वीडियो में को मस्क अक्षय कुमार लगाए हुए है वह उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना का है। इन दोनों के बीच हो रही मस्तियां उनके फैंस को काफी पसंद आ रही है।