अक्षय कुमार की फिल्म के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन, सिनेमा हॉल के बाहर ही…

0
123

बॉलीवुड के एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। सिर्फ अपनी एक्टिंग और फिल्मों की वजह से नहीं बल्कि देश के बड़े मुद्दों पर भी वह आवाज उठाते हैं। जिसके कारण वह चर्चा में रहते हैं। लेकिन हैरानी की बात तो यह है कि उन्होंने अब तक किसानों के मुद्दे पर आवाज नहीं उठाई। जिसको लेकर किसान उनसे नाराज हैं। बता दें कि हाल ही में अक्षय कुमार की नई फिल्म बेल बॉटम (Bell Bottom) सिनेमा घरों में रिलीज हुई है। लेकिन किसानों अक्षय की इस फिल्म का विरोध कर रहे हैं। किसानों का कहना है कि अक्षय कुमार की कोई भी फिल्म पंजाब में प्रदर्शित नहीं होने दी जाएगी।

बता दें कि ये फिल्म सोमवार को फव्वारा चौक पर स्थित सिनेमा हॉल में प्रदर्शित हुई। जिसके विरोध में किसानों ने सिनेमा हॉल के सामने ही विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। उन्होंने कहा कि “अक्षय कुमार ने केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों पर अब तक पंजाब (Punjab) का कोई पक्ष नहीं लिया है, इसलिए इस एक्टर की पंजाब में कोई भी मूवी प्रदर्शित नहीं होने दी जाएगी।” गौरतलब हैं कि किसानों ने सिनेमा हॉल के मेन गेट पर ही प्रदर्शन शुरू किया और फिल्म देख कर बाहर निकले लोगों के खिलाफ भी आवाज उठाई।
images 3 3
इस प्रदर्शन के दौरान ही किसानों ने हॉल मैनेजर को मांगपत्र भी सौंपा दिया और कहा कि “अगर शनिवार तक हॉल से मूवी को नहीं हटाया तो हॉल के बाहर धरना देंगे।” बता दें कि अक्षय कुमार की फिल्म को काफी पसंद किया जा रहा है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छी कमाई कर रही है। लेकिन किसानों के विरोध से इसका नुकसान हो सकता है।