अगर बदलवाना चाहते हैं आधार कार्ड पर अपना फोटो तो अपनाएं ये तरीका, बड़ी ही आसानी से…

0
161

देश में नागरिक की पहचान करने के लिए बहुत से डॉक्यूमेंट्स बनाए गए हैं। लेकिन आधार कार्ड एक ऐसा डॉक्यूमेंट है जिसको अब हर जगह इस्तेमाल कर सकते हैं और ये देश के हर नागरिक के पास आसानी से मिल सकता है। डिजिटल काम हो या सामान्य काम आधार कार्ड के जरिए आसानी से हो जाता है। जिसके चलते आधार कार्ड को बहुत मान्यता है। सिर्फ 12 अंकों से व्यक्ति की पूरी जानकारी निकाली जा सकती है। इन 12 अंकों की मदद से व्यक्ति का नाम, पता, पिता का नाम, फोटो, मोबाइल नंबर सब प्राप्त किए जा सकते हैं। सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि इससे बायोमेट्रिक जानकारी भी निकाली जा सकती है।

अक्सर लोग अपने आधार कार्ड पर लगे फोटो से काफी परेशान रहते हैं। बहुत से लोगों का फोटो ही इतना बुरा आता है कि वह अपना आधार कार्ड किसी दूसरे शख्स को दिखाने में शर्मा जाता है। इस प्रोब्लम को दूर किस तरह किया जाए, आज हम आपको इस बारे में बताने जा रहे हैं। आप आसानी से अपने कार्ड पर अपना फोटो अपडेट करवा सकते हैं। बता दें कि आधार नंबर को जारी करने और उसका प्रबंधन करने की जिम्‍मेदारी भारतीय विशिष्‍ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) को सौंपी गई है।

बताते चलें कि इस काम को ऑनलाइन या पोस्ट के जरिए नहीं किया जा सकता। इसके लिए आपको सबसे पहले अपने नजदीकी एनरोलमेंट सेंटर जाना होगा या फिर आप पोस्ट ऑफिस में भी जाकर यह काम कर सकते हैं। उसके बाद आपको UIDAI की वेबसाइट पर जाकर लॉगिन करना होगा और फिर आधार नामांकन फॉर्म डाउनलोड करना होगा। फॉर्म को भरने के बाद आपको नामांकन केंद्र पर कर्मचारी को अपनी बायोमेट्रिक डिटेल देनी होगी। जिसके बाद कर्मचारी आपका फोटो लेकर उसको पुराने फोटो से बदल देगा।