अफगानिस्तान के हालात से तो हर कोई अच्छी तरह वाकिफ है। तालिबान ने अफगानिस्तान के कई बड़े शहरों पर कब्जा कर लिया है। जिसके बाद अब अफगानिस्तान की राजधानी काबुल भी उनके कब्जे में आ गई है। ऐसे में अफ़गानियों का देश में रहना मुश्किल हो रहा है। ऐसे मुश्किल दौर में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT), बॉम्बे ने अफगान छात्रों को लेकर एक बड़ा फैसला किया है। एक फेसबुक पोस्ट के जरिए IIT बॉम्बे के डायरेक्टर ने कहा कि अफगानिस्तान के हालात को देखते हुए अफगान छात्रों को अपने कैंपस में लौटने की अनुमति है।
उन्होंने लिखा कि “हमने ICCR से स्कॉलरशिप के तहत इस साल मास्टर प्रोग्राम में अफगानिस्तान के कुछ छात्रों को प्रवेश की पेशकश की। ऑनलाइन निर्देश के चलते वे घर से ही क्लास में हिस्सा ले रहे थे। हालांकि, अपनी मातृभूमि में तेजी से बिगड़ती परिस्थितियों के कारण, वे अपने देश से बाहर आना चाहते थे और कैंपस में हॉस्टल में शामिल होना चाहते थे।” बताया जा रहा है कि स्कॉलरशिप से छात्रों को कक्षाओं में शामिल होने की इजाजत दे दी जाएगी।
उन्होंने आगे लिखा कि “छात्रों को स्कॉलरशिप से कक्षाओं में शामिल होने की अनुमति दी जाएगी ताकि उनकी पढ़ाई में किसी भी प्रकार की रुकावट न हो। हालांकि हमने एक विशेष मामले के रूप में कैंपस में आने के उनके अनुरोध को मंजूरी दे दी है, हमें उम्मीद है कि वे सभी सुरक्षित हैं और जल्द ही हमारे साथ जुड़ सकते हैं।” बता दें कि काबुल पर तालिबान के काबिज होने के बाद अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी देश को छोड़ के भाग गए है। अब जल्दी ही देश का नया राष्ट्रपति चुना जाएगा।