जीप और ट्रक में टक्कर, 4 की मौत-8 घायल

0
22

देशभर में हर दिन कोई ना कोई हादसा होता ही रहता है। इन हादसों में कई लोग अपनी जान गंवा देते हैं, तो कई जीवनभर के लिए अपंग हो जाते हैं। ज्यादातर हादसों की वजह तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाना होता है। जबकि कुछ मामलों में खरा सड़कें भी कारण बनती हैं।

जैसा ही एक हादसा मुंबई में हुआ है। मुंबई-नासिक हाईवे पर एक जीप और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हुई है. हादसे में जीप में सवार 4 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य 8 यात्री घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है।