अभिषेक बच्चन के साथ हाल ही में काम करने वाले इस एक्टर ने कहा “मैं भी…”

0
466

कोरो’ना वाय’रस का कह’र दुनिया भर में बढ़ता जा रहा है। ऐसे बढ़ते मामलों के बीच अब ये वाय’रस बॉलीवुड फिल्म इंड्ट्री में तेज़ी के साथ फैल रहा है। खबर है कि बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज कलाकार अमिताभ बच्चन को और उनके बेटे अभिषेक बच्चन को कोरो’ना पॉजिटिव पाया गया था। जिसके बाद उनके पूरे परिवार का कोरो’ना टेस्ट करवाया गया। रिपोर्ट आने पर पता चला कि उनकी बहू ऐशवर्या और उनकी पोती आराध्या भी कोरो’ना वाय’रस से संक्र’मित है। बता दें कि इसके अलावा अभिनेता अनुपम खेर के घर में भी 4 लोग कोरो’ना से संक्रमि’त हो गए हैं। इसी बीच बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता अमित साध (Amit Sadh) ने भी अपना कोरो’ना टेस्ट करवाने का फैसला लिया है और इस बात की जानकारी उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए एक पोस्ट कर के दी।

हाल ही में रिलीज हुई अभिषेक बच्चन की फिल्म ‘ब्रीद: इन शैडोज’ में अमित साध को-स्टार हैं। अमिताभ और अभिषेक के कोरो’ना संक्रमि’त की पुष्टि होने के बाद अब अमित साध ने भी covid 19 के टेस्ट करवाने का फैसला लिया है। सोशल मीडिया पर कई लोगों ने उनकी सेहत के बारे में चिं’ता जाहिर की थी। जिसके बाद अमित ने अपने फैंस को सेहत पर भी जवाब दिया है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट करते हुए लिखा कि “सभी की फिक्र और दुआओं के लिए धन्यवाद, मैं अभी बिल्कुल फिट महसूस कर रहा हूं। मैं आज ऐहतियात के तौर पर आज कोरो’ना का टेस्ट करवाने जा रहा हूं।”
images 9 2
अपने इस पोस्ट में उन्होंने बच्चन परिवार के भी स्वस्थ होने की कामना की और लिखा “मेरी दुआएं मिस्टर बच्चन अभिषेक और उनके परिवार के साथ हैं। मैं उनके जल्द से जल्द ठीक होने की कामना करता हूं।” अमित के इस पोस्ट पर उनके फैंस और बॉलीवुड का भी कॉमेंट कर के उनके साथ होने का दिलासा दे रहे है। बता दें कि अमित साध अभिषेक बच्चन की वेब सीरीज ‘ब्रीद: इन टू द शौडो’ में कबीर सावंत का किरदार निभाते हुए नज़र आए। हाल ही में उन्होंने इस सीरीज में शानदार अभिनय के लिए अभिनेता अभिषेक बच्चन की तारीफें की थीं।