ए. आर. रहमान ने ट्रोल होने के बाद शेयर की ये फोटोज

0
199

हाल ही में एक इवेंट में बॉलिवुड के साथ ही हॉलिवुड में नाम कमाने वाले म्यूजिक कंपोजर ए आर रहमान की बेटी खतीजा रहमान बुर्का पहने नजर आई थीं. रहमान को इसे लेकर काफी ट्रोल किया गया. रहमान ने ट्रोल्स को करारा जवाब देने के बाद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर तीनों बच्चों के प्यारे फोटोज शेयर किए हैं.


ए आर रहमान के इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट इन फोटोज में से एक में रहमान के तीनों बच्चे रहीमा, खतीजा और आमीन साथ नजर आ रहे हैं. इस फोटो में रहीमा गोल्डन गाउन पहने नजर आ रही हैं और काफी खूबसूरत लग रही हैं.

फोटो में रहमान का बेटा आमीन सूट पहने दिखा तो वहीं खतीजा ब्लैक और गोल्डन कॉम्बिनेशन का सूट पहने थीं. इस फोटो में भी वह बुर्का पहनी दिखीं. शेयर की गई दूसरी फोटो आमीन रहमान की है तो तीसरी फोटो उन सबकी है जो पहली बार हैलो मैगजीन में नजर आने वाले हैं, जिसमें से तीन रहमान के बच्चे भी हैं.